बुधवार, 18 जुलाई 2018

शांतिदूत मंडेला


If you want to make peace with your enemy, you have to work with your enemy. Then he becomes your partner.- Nelson Mandela

नेल्सन मंडेला को सारा विश्व शांतिदूत के रूप में जानता पहचानता है. समाज के प्रति उनके योगदान के लिए वो जग प्रसिद्द हैं. शांति के लिए पहले नोबल पुरस्कार विजेता के बारे हम बहुत कुछ जानते हैं. पर फिर भी हैं कुछ अनकही कहानियां जिनसे हम अनिभिज्ञ हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में ऐसी ही कुछ बातें जो पहले सुनने को नहीं मिलीं.

1. उपद्रवी:
मंडेला का असल नाम रोहिह्लला था जो कि उनका जनजातीय नाम था. जिसका अर्थ होता है “उपद्रवी” (Troublemaker). नेल्सन नाम उन्हें उनके एक स्कूल टीचर ने दिया था. 1920 के दशक में अफ्रीकी बच्चों को अंग्रेजी नाम दिए जाते थे जिससे औपनिवेशिक स्वामी उन्हें आसानी से उच्चारण कर सकेंउन्हें उनके जनजातीय पारम्परिक नाम “मदीबा” से भी बुलाया जाता था.

2. ब्लैक पिंपरनेल (Black Pimpernel):
He was master in disguise. वे खुद को छिपाने में भेस बदलने में माहिर थे. रंगभेद के खिलाफ अपनी लड़ाई के दौरान उन्होंने कई बार भेस बदल के खुद को अधिकारीयों से छुपाये रखा. वे काफी समय तक एक ड्राईवर के भेस में भी रहे. वो अपनी कार्य प्रणाली को रात में सक्रिय करते थे. दिन में छुपने और रात में कम करने के कारण उन्हें प्रेस ने “Black Pimpernel” नाम दिया. Pimpernel यूरोप में पाई जाने वाली जड़ीबूटी होती है जिसके हरे पत्तों के ऊपर बैंगनी फूल खिलता है और ये रात में ही दिखती है.

3. स्पाइक ली की फिल्म में केमियो किरदार:
वह स्पाइक ली के 1992 के बायोपिक "मैल्कम एक्स" में एक बड़ा हिस्सा थे. फिल्म के अंत में, वह एक शिक्षक के रूप में सोवेटो स्कूल के बच्चों से भरे एक कमरे में मैल्कम एक्स के प्रसिद्ध भाषण को पढ़ कर निभाते हैं। लेकिन शांतिवादी मंडेला यह पढने को राज़ी नहीं हुए “By any means necessary”. तो ली को मैल्कम एक्स का वो फुटेज काटना पड़ा फिल्म को खत्म करने के लिए.

4. उनके नाम पर एक कठफोड़वे का नाम:
उनके नाम पर एक कठफोड़वा है. केप टाउन से कैलिफोर्निया तक, मंडेला के नाम पर रखा अनगिनत सड़कों का नाम होना तो लाजिमी है। लेकिन वह कुछ और असामान्य श्रद्धांजलियों का विषय रहे। सन 2012 में वैज्ञानिकों ने एक प्रागैतिहासिक कठफोड़वे को नाम Australopicus Nelsonmandelai दिया। 1973 में लीड्स विश्वविद्यालय में भौतिकी संस्थान ने एक परमाणु कण को 'मंडेला कण’ नाम दिया ।

5. पहली नौकरी:
उन्होंने अपनी पहली नौकरी एक खदान पर सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में की. 1952 में उन्होंने अपनी दिन की नौकरी को छोड़ कर जोहान्सबर्ग में University of Witwatersrand से विधि की पढाई पूरी की और देश का पहली अश्वेत लॉ फर्म (Law Firm for Black People) खोली.

6. उन्हें एक खूनी खेल आकर्षित करता था:
राजनीती के अलावा उनका दूसरा रुझान था मुक्केबाज़ी. उन्होंने अपनी आत्मकथा में कहा, “I did not like the violence of boxing. I was more interested in the science of it- how you move your body to protect yourself, how you use a plan to attack and retreat, and how you pace yourself through a fight.”

7. भगोड़ा दूल्हा:
जी हाँ! मंडेला अपनी पहली शादी के समय सन 1941 में 23 वर्ष की आयु में घर से भाग गये थे. वो एक अरेंज्ड मैरिज थी. उसके बाद उन्होंने 3 शादियाँ की जिससे उनके 6 बच्चे है, 17 पोते-पोतियाँ और अनगिनत पौत्र-पौत्रियां. 70 वर्ष की आयु में उन्होंने तीसरा विवाह Graca Machel से किया जो की Mozambique के राष्ट्रपति Samora Machel की विधवा थी. इस तरह Graca Machel को दो देशों की प्रथम महिला बनने का अवसर मिला.

8. उनकी प्रेरणा एक कविता थी:
जब वो जेल में थे तो William Ernest Henley की कविता “Invictus” अपने कैदी साथियों के लिए पढ़ा करते थे. “I am the master of my fate. I am the captain of my soul.”

9. ग्रेट ब्लैक होप:
जेल में उन्हें 2m*2.5m के सेल में रखा जाता था और उनके पास मात्र एक बिस्तरबंद और एक बाल्टी होती होती थी. उनसे कड़ी म्हणत करायी जाति थी और 6 महीनो में मात्र एक बार वो किसी एक व्यक्ति से मिल सकते थे और एक ही चिट्टी उन्हें मिलती थी. वो राजनितिक कैदी माने जाते थे और साउथ अफ्रीका में रंगभेद के खिलाफ अपनी लड़ाई में “Great Black Hope” के नाम से प्रसिद्द हुआ।

10. अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस:
50 अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से अनेकों मानक उपाधि प्राप्त शांतिदूत मंडेला के जन्मदिवस 18 जुलाई को यूनाइटेड नेशन ने सन 2009 में अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस घोषित किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अनुच्छेद 370 पर सरकार का ऐतिहासिक निर्णय- मेरे विचार

आवश्यक नहीं कि हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी ही जाए और कुछ लिखा-बोला ही जाए। पर बात जब कश्मीर कि आती है तो भारत का बच्चा-बच्चा बोलता है और ...