बुधवार, 26 जून 2019

तीन तलाक बिल का झोल


पिछले कई वर्षों से तीन मुस्लिम महिलाएं अपने हक़ की लड़ाई सर्वोच्च न्यायालय में लड़ रही थीं। उनकी लड़ाई थी त्वरित तीन तलाक़ के खिलाफ़। जैसा कि अधिकतर लोग जानते हैं कि मुसलमानों के पाक ग्रंथ कुरान में और संविधान के तहत मुस्लिम पर्सनल लॉ के अंतर्गत मुसलमान पतियों का अपनी पत्नी से तलाक़ की एक विधि है जिसे तीन तलाक़ कहा जाता है। ये एक जटिल और मुश्किल प्रक्रिया होती है जिसकी अवधि 3 माह की होती है और प्रत्येक माह में एक बार मुसलमान पति को अपनी पत्नी से घरवालों और काज़ी/मौलाना की मौजूदगी में तलाक़ कहना होता है। इस दौरान पति-पत्नी को साथ ही रहना होता है और इद्दत की अवधि पार करनी होती है। इद्दत यानी पत्नी की तीन माहवारियों का समय। यदि पहली या दूसरी बार तलाक़ कहने के बाद पति-पत्नी के मध्य संबंध बन जाते हैं तो मुसलमान पति द्वारा कहा हुआ पहला या दूसरा तलाक़ निरस्त हो जाता है। तीन माह के दौरान प्रत्येक बार कहे हुए तलाक़ के दौरान काज़ी/मौलाना और घरवालों मौजूदगी में ही मेहर की रकम अदायगी होती है। इस प्रक्रिया के सभी नियम निभाना आवश्यक होता है और मुसलमान पति अपनी पत्नी को बेसहारा नहीं छोड़ सकता। इसके बाद यदि वो पति अपनी पत्नी से दोबारा निकाह करना चाहे तो उसकी पत्नी को हलाला की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है। जहां उस पत्नी को किसी अन्य पुरुष से निकाह कर के कुछ समय साथ रहना होता है और फिर उस पति की मर्ज़ी से ही तीन तलाक़ की प्रक्रिया से गुज़र कर वो वापस पहले शौहर से निकाह कर सकती है। ये प्रक्रिया इतनी जटिल इसलिए बनायी गयी होगी जिससे कि आसानी से मियां-बीवी तलाक़ के बारे में सोचे भी ना।

पर जैसा कि होता आया है, दुरुपयोग। हर नियम, कानून का दुरुपयोग। वैसे ही तीन तलाक़ का वीभत्स रूप है त्वरित तीन तलाक़। जिसमें मुसलमान पति एक साथ लगातार तीन बार तलाक़ कह कर या लिख कर बीवी को बेसहारा कर देता है। सन 2017 में आखिरकार सर्वोच्च न्यायालय ने फोन, व्हाट्सएप, ईमेल या मुंह से कहे गए त्वरित तीन तलाक़ को अवैध और असंवैधानिक घोषित कर दिया। पाक कुरान में भी इस प्रकार के तलाक़ का कोई वर्णन नहीं है।

सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश के बाद सबसे अधिक किसी ने इस आदेश का क्रेडिट उठाया तो वो है भाजपा सरकार। जबकि देखा जाए तो सरकार या प्रधानमंत्री जी का इस पूरे प्रकरण में कोई हांथ नहीं। लड़ाई मुस्लिम महिलाएं लड़ रही थीं और आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया। परंतु उसके बाद से भाजपा सरकार संसद में एक बिल पास करना चाहती है जिसका नाम है “Muslim Women (Protection of Rights on Marriage) Bill. इस बिल में कई ऐसी खामियाँ हैं जिनके कारण विपक्ष इसका विरोध कर रहा है। मैं यहाँ इस बिल के अंतर्गत केवल दो मुख्य सेक्शनस की चर्चा करूंगी।

सेक्शन 3:
मुस्लिम पति द्वारा अपनी पत्नी को किसी भी तरह से तलाक़ कहना (शब्दों में, लिख कर या इलेक्ट्रोनिक तरीके से) अवैध होगा।

सेक्शन 4:
सेक्शन 3 के अनुसार कोई भी मुस्लिम पति यदि अपनी पत्नी को तलाक़ कहता है तो उसे तीन वर्ष तक का कारावास और जुर्माना दंड स्वरूप दिया जा सकता है।

अब इन दोनों सेक्शनस पर गौर कीजिये तो दो नयी समस्याएँ सामने आती हैं।

1. ये कि अब मुस्लिम पतियों के लिए तलाक़ नामुमकिन है। किसी भी प्रकार से यदि वो अपनी पत्नी को तलाक़ कहते हैं तो वो उनके लिए दण्डनीय अपराध होगा।
2. ये कि अब मुसलमान महिलाओं की समस्या और बढ़ेगी। उन्हें उनका पति बिना तलाक़ कहे ही घर से निकाल कर बेसहारा कर दे, गाली-गलौज करे, मारे-पीटे और रास्ते पर छोड़ दे तो उस पर इस बिल के अंतर्गत किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो सकती क्यूंकी उसने तलाक़ शब्द का इस्तेमाल किया ही नहीं। 

अब सवाल ये है कि जब विवाह/निकाह को एक सिविल कोंट्रेक्ट माना गया है और सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही त्वरित तीन तलाक़ को अवैध और निरस्त घोषित किया है तो किसी भी मुसलमान पुरुष को कानूनन या विधितः तलाक़ लेने की प्रक्रिया में क्यूँ दंडित किया जाए? हालांकि ये सही है कि तलाक़ की पूर्ण विधि या कानूनन विधि निभाए बगैर और पत्नी को बेसहारा छोड़ देने की प्रक्रिया गलत है और दंडनीय होनी चाहिए।

2011 सेंसस के अनुसार भारत में कुल 2.37 मिलियन महिलाएं अपने पतियों से विलग हैं। ये साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि कितनी अपनी मर्ज़ी से हैं और कितनी बेसहारा छोड़ी गयी हैं। इन में 1.9 मिलयन हिन्दू महिलाएं हैं और 0.28 मुसलमान।

विपक्ष का विरोध और सुझाव उचित है कि यदि महिलाओं की सुरक्षा से संबन्धित बिल पास किया जाना चाहिए तो मात्र एक समुदाय विशेष की ही क्यूँ? भारत की सभी विवाहित महिलाओं की सुरक्षा क्यूँ नहीं? अब यदि इस बिल में मामूली परिवर्तन किए जाएँ और भारत की सभी विवाहित महिलाओं की सुरक्षा की बात की जाए तो ये बिल कहलाएगा “Protection Of Rights on Marriage”। इसी के बिनाह पर सेक्शन 3 और 4 में परिवर्तन हो सकता है:

सेक्शन 3:
यदि गैर कानूनी तरीके से भारत का कोई भी विवाहित पुरुष, बिना तलाक़ की सही और कानूनी विधि अपनाए अपनी पत्नी का परित्याग कर उसे बेसहारा छोड़ देता है तो वो दण्डनीय होगा।

सेक्शन 4:
सेक्शन 3 के अनुसार दंड का प्रावधान होगा अधिकतम 3 वर्ष का कारावास और जुर्माना।

मैं किसी को अपना आदर्श नहीं मानती ना ही मैं किसी का आदर्श बनने की कामना रखती हूँ। क्यूंकी हम सब मनुष्य हैं, गुण-दोषों से परिपूर्ण। इसलिए मेरा मानना है कि यदि कोई नेता पक्ष या प्रतिपक्ष कोई उचित और तार्किक तथ्य कहता या स्पष्ट करता है तो उसे सुन कर, समझ कर उसका समर्थन होना चाहिए। इसी तरह कोई भी नेता पक्ष या प्रतिपक्ष कोई अनुचित तथ्य या कुतर्क प्रस्तुत करता है तो उसका विरोध होना चाहिए। यदि मुझे तीन तलाक़ बिल पर विपक्षी नेता शशि थरूर का वक्तव्य उचित लगा तो इसका अर्थ ये नहीं कि वो मेरे आदर्श हो गए। मैंने उनके वक्तव्य पर शोध किया और तत्पश्चात अपनी राय कायम की।

मेरी समझ यही कहती है कि इन गंभीर कमियों के साथ यदि ये बिल पास हुआ तो इसका दुरुपयोग बिलकुल वैसे होगा जैसे हिन्दू विवाह अधिनियम के तहत घरेलू हिंसा और दहेज हत्या से संबन्धित कानून का होता है। ये बिल ना केवल मुसलमान पुरुषों से तलाक़ मांगने का अधिकार छीनता है बल्कि मुसलमान महिलाओं के लिए बिना तलाक़ कहे जाने पर भी असुरक्षा को और बढ़ा देता है। यदि सत्ता सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए इतनी ही कटिबद्ध और चिंतित है तो इस बिल में आवश्यक परिवर्तन कर इसे सभी भारतीय महिलाओं के लिए लागू किया जाना चाहिए केवल समुदाय विशेष की महिलाओं के लिए नहीं।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

भगवान के नाम पर एक वोट देदे बाबा


क्या आपको मोदी जी डरे हुए प्रतीत होते हैं? अगर आप मोदी भक्त हैं तो नहीं होते होंगे और अगर आप कॉंग्रेस समर्थक हैं तो मोदी जी आपको भयभीत अवश्य मालूम पड़ते होंगे। यदि आप इन दोनों श्रेणियों में नहीं आते और मात्र एक जागरूक मतदाता हैं तो आपको इस चुनाव के दौरान आनंद बहुत आ रहा होगा। अब आप जानना चाहते होंगे कि मैं किस श्रेणी में आती हूँ। मुझे अक्सर लोग देश द्रोही और कॉंग्रेस का गुलाम कह कर बुलाते हैं। तो स्पष्ट है मैं कॉंग्रेस समर्थक हूँ। पर उन लोगों को ये नहीं पता कि मैं एक जागरूक मतदाता भी हूँ। कॉंग्रेस को मेरा समर्थन देना ये बिलकुल नहीं दर्शाता कि मैं कॉंग्रेस की गलत नीतियों या भ्रष्टाचार पर उसका बचाव करूँ। मुझे सत्ता सरकार से उचित प्रश्न करने आते हैं और सत्य बोलने में मुझे भय नहीं लगता। फिर वो चाहे भाजपा हो या कॉंग्रेस। जब मैं अपना मत देने जाती हूँ तो मेरे चित्त में पार्टी, धर्म, जाति, रंग-रूप जैसा कुछ भी नहीं होता। होता है तो बस आंकलन कि मेरे क्षेत्र के लिए कौन सा उम्मीदवार समर्पित रहेगा। केंद्र सरकार में कौन सी सरकार बनेगी हम पहले से तय नही कर सकते। ना ही हम प्रधानमंत्री चुनते हैं तो फिर अपना मत अपने क्षेत्र के लिए ही दीजिये।

अब बात करते हैं कि मैंने ये क्यूँ कहा कि मोदी जी डरे हुए हैं। असल में मात्र मोदी जी ही नहीं उनके भक्त और पूरी भाजपा डरी हुई है। उसी का नतीजा है ये बच्चों की किताबों में उनके नाम के अध्याय, उनकी बाओपिक, वेब सीरीज़ और तो और टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों के कलाकारों से कराई जाने वाली वोट अपील। कितना सेल्फ ओब्सेस्स्ड प्रधानमंत्री पाया है हमने वो भी भारत के इतिहास में पहली बार। मोदी जी की हर बात उनसे शुरू है और उन पर ख़त्म। बड़े-बड़े होर्डिंग्स, पूरे समाचार पत्र में उनकी विशाल तस्वीरें, प्रचार की अति। यहाँ तक कि भाजपा के मेनिफेस्टो 2019 में भी केवल मोदी जी ही मोदी जी हैं। अपने आगे वो अपने सहयोगियों की भी नहीं सुनते। 2014 के बाद से एक भी प्रेस कोन्फ्रेंस करना उन्हें आवश्यक नहीं लगा। साफ है वो किसी को कोई उत्तर नहीं देना चाहते क्यूंकी वो डरते हैं उन प्रश्नों से जिनके वो उत्तर देने में असमर्थ हैं। यहाँ तक कि अपना मेनिफेस्टो निकालने के बाद भी उन्होने किसी भी प्रकार के प्रश्नों को आमंत्रित नहीं किया। अन्य पार्टियों की रैलियों या सभाओं में मोदी-मोदी के नारे लगवाने के लिए लोग किराए पर भेजे जाते हैं जिससे जनता कुछ और सुन ही ना पाये। यहाँ तक कि ये प्रचार का सिलसिला विदेशों में भी चालू है। फ्लैश मोब्स के माध्यम से नमो का प्रचार हो रहा है। अब क्या विदेशी भी भारत में वोट देने आएंगे? आज हद तब हो गई जब मोदी जी ने वायु सेना और सी.आर.पी.एफ. के जवानों के नाम पर वोट अपील की। अभी तक तो ये राम लला तक ही सीमित थे। इधर उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सपा-बसपा के अली तो हमारे बजरंगबली का नारा दे दिया। फिर वही हिन्दू मुस्लिम कार्ड। ऊपरवाला भी परेशान होगा कि कहाँ और किसकी कन्वेसिंग करे।

ऊपर से झूठ की दुकान। 2014 के पहले से ही इनके झूठ आरंभ हो गए थे। जो अब चरम पर हैं। पिछले पाँच सालों से बस हम ये झूठ ही सुनते आ रहे हैं। भारत के राजनीतिक इतिहास में ये पहला प्रधानमंत्री है जिसे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय पंडित नेहरू, जो असल में इस संसार में हैं भी नहीं, ने पूरे पाँच साल काम नहीं करने दिया। मोदी जी अपनी प्रत्येक विफलता का ठीकरा नेहरू जी और इन्दिरा जी पर फोड़ते आए हैं। आज ही एक चुनावी भाषण में कह रहे थे, “पाकिस्तान बनाने में नेहरू जिम्मेदार थे।“ अब क्या करूँ जिनकी शैक्षिक योग्यता का कुछ अता-पता नहीं उनसे इतिहास की जानकारी रखने की क्या अपेक्षा करूँ। इतिहास गवाह है कि पाकिस्तान बनाने के पीछे विंस्टन चर्चिल और मोहम्मद अली जिन्ना का हांथ था। ये अचानक सन 1947 में नहीं हुआ था। पाकिस्तान की रूपरेखा 1945 में ही बना ली गयी थी। चर्चिल ने जिन्ना के अलग देश चाहने के स्वार्थ और लालच को हथियार बना कर पहले ही ये सुनिश्चित कर दिया था कि जब अंग्रेज़ भारत छोड़ेंगे तो उसके टुकड़े कर के ही जाएंगे। पाकिस्तान का वो नक्शा जिसने सरहद का निर्माण किया वो असल में 1945 में ही बना लिया गया था। सत्य यही है कि पंडित नेहरू और गांधी जी बिलकुल भी इस बटवारे के समर्थन में नहीं थे और उन्होने अपनी पूरी क्षमता लगाई थी इस बटवारे को रोकने के लिए। पर जिन्ना का स्वार्थ बहुत बड़ा था और हिंदुस्तान की अपनी विविधता और सांस्कृतिक आधारशिला को बचाने के लिए ही इस बटवारे को स्वीकारा गया। ऐसा बिलकुल नहीं था कि जिन्ना हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते थे। वो असल में एक अलग मुल्क चाहते थे जहां सिर्फ मुसलमान हों। वो भी एक सेल्फ ओब्सेस्स्ड व्यक्ति था।

मोदी जी सरदार पटेल, शास्त्री जी, सुभाष चन्द्र बोस इत्यादि लगभग सभी के संबंध में भ्रांतियाँ फैलाते आए हैं। उन्हें कोई मतलब नहीं है सत्य से, इतिहास से। वो इतिहास बदल कर बस घृणा की रजीनीति करते हैं। जो उनके विरुद्ध बोले, सरकार से सवाल करे, वो देशद्रोही। कन्हैय्या कुमार पर देश द्रोह का इल्ज़ाम है। उसने भारत तेरे टुकड़े होंगे और पाकिस्तान ज़िंदाबाद जैसे नारे लगाए। ऐसा मैं नहीं कह रही हूँ ज़ी न्यूज़, रिपब्लिक, भाजपा और मोदी जी के भक्त कहते हैं। अब मेरा सवाल ये है कि यदि ऐसा हुआ है और वो देश द्रोही है, तो वो छुट्टा कैसे घूम रहा है? चुनाव कैसे लड़ रहा है? सरकार किसकी है भाई? भाजपा की ही है ना? फिर केवल इल्ज़ाम लगा कर चीख कर चिल्ला कर क्यूँ काम चलाया जा रहा है?

अंध भक्ति की हद ये है कि सत्य और फैक्ट्स से कोई लेना देना ही नहीं है। आल्ट न्यूज़ और अन्य फ़ैक्ट चेक माध्यमों से कई महीनों पहले ही ये सिद्ध हो चुका है कि असल में जेएनयू में देश द्रोही नारे ए.बी.वी.पी. के कार्यकर्ताओं ने लगाए थे। अब मुझे ये बताने की अवश्यकता ही नहीं है कि ये ए.बी.वी.पी. किसकी पार्टी है। साथ ही ये भी सत्य सामने आ चुका है कि ज़ी न्यूज़ और रिपब्लिक ने उन वीडियोज़ को मोर्फ कर के यानी उनके साथ छेड़-छाड़ कर के टीवी पर प्रसारित किया था। अब ये झूठ की दुकाने मोदी जी के रहमों करम पर पल ही रही हैं। फिर भी यदि ये सब प्रमाण व्यर्थ हैं और मेरी हर बात गलत है और कन्हैय्या कुमार देश द्रोही है तो बस मुझे कोई ये बता दे कि वो जेल में क्यूँ नहीं है।

2014 से बोले गए जुमले और झूठे वादों में से कितने पूरे हुए? क्या पूरा हुआ आखिर? कौन सा भ्रष्टाचारी जेल में है? पिछले पाँच सालों में ना किसी पे कोई जांच बैठाई गयी ना ही कोई एक्शन लिया गया। माल्या, मेहुल चौकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी सब श्रीमान चौकीदार की ड्यूटी के समय ही देश छोड़ कर भागे हैं। अब जब चुनाव नजदीक आया तो रोबर्ट वाड्रा पर शिकंजा कसा गया। हांथ कुछ नहीं लगा। अब कहते हैं “हमने कभी नहीं कहा कि रोबर्ट वाड्रा को जेल भेजेंगे।“ चुनाव आया तो छापेमरी आरंभ हुई। कॉंग्रेस के नेताओं के पास इतना काला और गड़ा धन है तो पिछले पाँच सालों में कुछ किया क्यूँ नहीं?

सबके खातों में 15-15 लाख आने वाले थे। अब कहते हैं “हमने कभी नहीं कहा कि 15 लाख देंगे।“ 2 करोड़ नौकरियाँ देने वाले थे। नयी नौकरियाँ तो आयी नहीं बल्कि कई आईटी कंपनियों ने बड़ी तादात में छटनी कर दी और जिनके पास रोजगार था वो भी बेरोजगार हो गए। अब रोजगार के नाम पर चाय, पान और पकोड़े बेचने की बात करते हैं। महिला सुरक्षा में पूरी तरह से फ्लॉप हुए और नए मेनिफेस्टो में महिला सुरक्षा वाले पक्ष में ही सबसे अधिक त्रुटियाँ हैं जो अर्थ का अनर्थ कर देती हैं। असल में गलती मेनिफेस्टो बनाने वाले कि नहीं बल्कि ये ही भाजपा की मानसिकता है। इनके वीर सावरकर स्त्री दमन के समर्थक थे। बाकी राम मंदिर तो इनके लिए ऐसा चुनावी मुद्दा है जो कभी विफल होता ही नहीं। मंदिर तुड़वाने वाले ही मंदिर बनवाने का झूठा आश्वासन देते रहते हैं। असल में अगर मंदिर बन गया तो इनके पास जनता को छलने के लिए फिर बचेगा ही क्या।

कितना और बेवकूफ बना सकते हैं? कितने साल और मात्र कॉंग्रेस को हर विफलता का दोष दे कर मत हासिल कर सकते हैं? माना कि कुछ सौ या कुछ हज़ार लोगों के कान और आँख सब बंद पड़े हैं। पर इन कुछ सौ और हज़ार से भारत नहीं बनता। बॉलीवुड, वैज्ञानिक, लेखक, शिक्षक हर विभाग का बुद्धिजीवी अपील कर रहा है कि वोट उसे दें जो आपको बांटे ना, जो भारत के असल मुद्दों पर फोकस कर सके, जो घृणा की राजनीति ना करता हो। अब ये आपको तय करना है कि आप अपना मत आँख और कान बंद कर के देंगे या पूर्णतः सजग हो कर।  

सोमवार, 25 मार्च 2019

आखिर कॉंग्रेस ने देश के लिए किया क्या?


70 सालों में आखिर कॉंग्रेस ने देश को दिया ही क्या है? एक क्षण ज़रा रुकिए। जब हम पिछले 70 सालों की बात करते हैं तो ये भूल ही जाते हैं कि उन 70 सालों में कई बार अन्य दलों ने भी अपनी सरकार बनाई। जैसे सन 1977-1980 तक जनता पार्टी ने अपनी सरकार चलायी। फिर 1989-1990 तक जनता दल आया। 1996-1998 तक यूनाइटिड फ्रंट उसके बाद 1998-2004 तक भारतीय जनता पार्टी ने अपनी सरकार चलायी। उसके बाद 2014 से फिर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है। तो अगर 2019 तक भारत को स्वतंत्र हुए 72 साल हो गए उसमें से 12 सालों का योगदान कॉंग्रेस का नहीं है। पर ये सिद्ध होता है कि बाकी बचे 60 सालों के शासन ने भारतीय राजनीति (अच्छी या बुरी) और देश की उन्नति की जो नींव रखी वो वैसे ही बरकरार है।

अब बात करते हैं कि आखिर कॉंग्रेस ने इन 60 सालों में भारत को दिया क्या? भारत के लिए किया क्या?

IIT की स्थापना करते वक़्त पता नहीं कॉंग्रेसी प्रधानमंत्री ने क्या सोचा होगा। देश से इंजीनियर निकालेंगे। मशीने बनाएँगे। अब बताओ जब सारे काम हांथ से कर ही लेते हैं तो इन मुई मशीनों को बनाने में देश का पैसा और श्रम बर्बाद कर के क्या करना था। क्या तीर मार लिया इंजीनियर्स ने, आखिरकार सारे चाय की टपरियों पर ही तो जमा मिलते हैं। उनसे ज़्यादा तो चायवाला कमा लेता है। तो इस हिसाब से मोदी जी सही हैं और हर भाजपाई सही है। चाय बेचना सबसे बड़ा और पैसेवाला रोजगार है।

AIIMS की स्थापना करते समय और देश को चिकित्सा शिक्षण संस्थान देते समय भी पता नहीं कॉंग्रेस के दिमाग में क्या चल रहा था। अब स्त्री रोग विज्ञान, बाल रोग विज्ञान और केन्सर चिकित्सा इत्यादि में भारत ने प्रगती कर भी ली है तो इससे क्या। बीमारियाँ तो पतंजलि का गौ मूत्र पी कर भी ठीक हो जाती हैं। अब बताइये डॉक्टर्स आखिर करते ही क्या हैं? कमाते ही कितना होंगे? इससे ज़्यादा तो अस्पतालों के बाहर पकोड़े वाला पकोड़े बेच के कमा लेता है। है कि नहीं? मोदी जी फिर सही हैं पकोड़े बेचना एक बेहतरीन रोजगार है।

ISRO की स्थापना करते समय भी कोंग्रेसी प्रधानमंत्री का दिमाग चल गया होगा। अब ये चंद्रयान, मंगलयान, सेटेलाइट्स, वगैहरा की हमें ज़रूरत ही क्या है। चाँद पे राकेश शर्मा घूम आए तो कौन सा बड़ा तीर मार लिया? हम तो अब भी मानते हैं कि चाँद पर एक बुढ़िया बैठी सूत कात रही है। उसके बाद देखिये फिर कॉंग्रेस ने ही परमाणु हथियार, मिसाइल, जेट इत्यादि के बारे में सोचा और देश को उन्नत किया। जल-थल-वायु सेनाओं को सशक्त किया। क्या ज़रूरत है? कोई ज़रूरत थी क्या? किसी के पास उस समय 56 इंच की छाती होती तो बात ही क्या थी। अब इस सब से तो बेहतर था कि थोक में पान की दुकाने खुलवा देते। पान खा कर भी देशवासियों को आनंद आता और पान बेच के रोजगार भी मिलता। पर क्या करें कॉंग्रेस के पास तो ऐसा भाजपायी दृष्टिकोण ही नहीं था।

फिर शिक्षण संस्थान, कंप्यूटर, मोबाइल, इन्टरनेट भी दे डाला इन कमबख़्त कोंग्रेसियों ने। क्या रखा है पढ़ाई-लिखाई में। नेता बनने के लिए तो वैसे भी कोई डिग्री नहीं लगती। इस मोबाइल ने तो नाक में दम ही कर रखा है और ये इन्टरनेट, ये तो सबसे बड़ा सर दर्द है। नहीं-नहीं यहाँ मैं गलत हूँ। इन्टरनेट को तो भाजपा भी मानती है। इसी इन्टरनेट के माध्यम से भाजपा ने असंख्य बेरोजगारों को अपने IT सेल में रोजगार दे रखा है। वो भी इतने सरल से सरलतम कार्य के लिए कि बस बहुत सारा झूठ बोलना और लिखना है। ढेर सारी गालियाँ चुन-चुन कर मारनी हैं। खुलेआम बलात्कार की धमकियाँ देनी हैं और ढेर सारा अपमान करना है।

रही बात शिक्षा की तो चौकीदार बनने के लिए किसी टेक्निकल डिग्री की ज़रूरत नहीं पड़ती। कॉंग्रेस तो व्यर्थ ही डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, वैज्ञानिक और ना जाने क्या-क्या बनाती रह गयी। असल में रोजगार यही है। चाय बेचिए, पकोड़े बनाइये, पान की दुकान चलाइए और फिर विकास की दर बढ़ते-बढ़ते चौकीदार बन जाइए। पिछले पाँच सालों में विकास तो हुआ है। चाय बेचने से बात चौकीदारी तक पहुँच गयी है। याकिन मानिए अगले पाँच साल भाजपा को और दीजिये। चौकीदार का प्रमोशन होगा और पदोन्नति हो कर बात चपरासी तक अवश्य पहुचेंगी। मुझे पूरा यकीन है। ऐसी ज़बरदस्त सोच और दृष्टिकोण  कॉंग्रेस के पास कभी था ही नहीं और कभी हो ही नहीं सकता। मुझे अफसोस है कि मैं उस जेनेरेशन में पैदा हुई, शिक्षित होने के लिए कितना परिश्रम करना पड़ा। कितना पैसा खर्च हुआ। काश मोदी सरकार के शासन के दौरान जन्म लिया होता और शिक्षा अभी आरंभ हुई होती तो पढ़ाई-लिखाई का कोई दबाव ही नहीं होता। आखिर रोजगार के इतने सारे माध्यम जो उपलद्ध हैं।

चलो अब जो भी है। बस मोदी जी से इतना आग्रह है कि वो याद कर लें कि चायवाला, पकोड़ेवाला, पानवाला, गंगा का बेटा और अंततः चोकीदार होने के से पहले और होने के बाद भी वो देश के प्रधानमंत्री भी हैं और उनकी देश के प्रति इस अदम्य निष्ठा को मैं कोटी-कोटी नमन करती हूँ।


मंगलवार, 12 मार्च 2019

क्या आपको भी नरेंद्र मोदी जैसा पुत्र चाहिए?



काफी समय से सोशल नेटवर्क पर लोगों का एक नया ओबसेशन देख रही हूँ। उन्हें नरेंद्र मोदी जैसा पुत्र अपेक्षित है। जिनके पास पहले ही संतान है वो अगले जन्म के लिए ईश्वर से मांग रहे हैं और जिन्हें अभी संतान सुख प्राप्त नहीं हुआ वो इसी जन्म के लिए। तो वो जिनके बेटा अभी छोटा है, उसे नरेंद्र मोदी जैसा बनाना चाहते हैं। तो कुछ केवल ये बात इसलिए कहते या लिखते हैं क्यूंकी वो सरे आम राहुल गांधी को एक व्यर्थ या दुर्बल संतान बता कर उनका उपहास उड़ाना चाहते हैं।

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, हो सकता है एक अच्छे नेता/राजनेता हों (कुछ ही प्रतिशत जनता की दृष्टि में) पर क्या एक संतान या पुत्र के रूप में ईश्वर से मांगने के लिए मात्र उनका ऊपरी/बाहरी आवरण ही काफी है। क्या उनके चारित्रिक गुणों/अवगुणों को तोलने की कोई कोई आवश्यकता नहीं?
भारत को उसकी संस्कृति, वेद, उपनिषद और सभ्यता के लिए जाना जाता है। धार्मिक या ऐतिहासिक युग की चर्चा करें तो माता-पिता अपने लिए देवताओं जैसे संतान की अपेक्षा करते थे। एक उत्तम संतान प्राप्ति के लिए कठिन तपस्या करते थे। किसी को बलशाली पुत्र चाहिए था तो किसी को बुद्धिवान। किसी को महादेव समान तो किसी को श्री हरी विष्णु समान। माना कि ईश्वर के ये रूप भी पूरी तरह से उत्तम नहीं है। सबके अंदर उनके भिन्न-भिन्न प्रकार के दोष हैं। पर उनकी चारित्रिक विशेषताएँ, उनका देवत्व और उनके दिव्य गुण उन दोषों को ना केवल ढक देते हैं बल्कि उनके अवगुणों से उबरने की कथा भी सुनाते हैं।

अब क्या इतना धार्मिक और सामाजिक पतन हो चला है कि पुत्र या संतान की कामना करने से पूर्व हम भूल गए है कि भविष्य में वो ही संतान हमारा भविष्य निर्धारित करेगी। क्या आप एक ऐसी संतान चाहेंगे जो आपका धन चुरा कर घर से भाग जाए? अपनी माँ, अपनी पत्नी, अपने परिवार को अलग-थलग छोड़ भूल जाए। क्या किसी माँ को ऐसी संतान की कामना है जो उसकी वृद्धावस्था में उसे उसके हाल पर छोड़ दे और लंबी लाइनों में केवल इसलिए खड़ा करे क्यूंकी उनकी एक तस्वीर से उसे लाभ मिलेगा, उसकी स्वार्थपूर्ति होगी। क्या आपको ऐसी संतान चाहिए जिसके लिए उसका अहम इतना बड़ा हो कि उसके आगे वो अपनी स्त्री का भी परित्याग करे।

यदि हाँ, तो फिर अपने बच्चों को महंगे स्कूलों में पढ़ाना बंद कीजिये। क्यूंकी डिग्री कमा के तो वो केवल 9-5 की नौकरी ही कर पाएंगे। या डॉक्टर, इंजीनियर बन जाएँ शायद। नरेंद्र मोदी बनाना है तो पढ़ाई से कोई वास्ता नहीं होना चाहिए। सबसे पहले किसी चाय की दुकान पर उसकी नौकरी लगवाइए। बाकी वो अपना रास्ता स्वयं बना लेगा। वो सीखेगा कैसे वहाँ के नाले से स्टोव जलाने के लिए गैस बनाई जाती है। महनत करते हुए सीखेगा कि क्लाइमेट चेंज नहीं हो रहा हम बुड्ढे हो रहे हैं। वो सारा इतिहास भी सीखेगा जो कभी घटा नहीं और वो भी सीखेगा जो इतिहास में घटा उसे झूठा कैसे सिद्ध किया जाए। आपका पुत्र सीखेगा कैसे अपनी सत्ता बचाने के लिए दंगे कराये जाते हैं। ट्रेन में आग लगवाई जाती है। मासूमों की लाशों पर पैर रख खड़े हो कर सत्ता की बुनियाद रखी जाती है।

नरेंद्र मोदी बन कर ही पता चलता है कि असल में दिल्ली में लाल किला नहीं बल्कि लाल दरवाज़ा है। गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास नहीं मोहनलाल करमचंद गांधी था। क्लाइमेट चेंज जैसी कोई चीज़ नहीं होती। नाले से गैस निकलती है जिसे खाना पकाने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। स्ट्रेन्थ कि स्पेलिंग STRENH होती है। नेहरू जी कभी भगत सिंह से मिलने नहीं गए। साथ ही पिछले 70 सालों से हम पत्थर युग (stone age) में जी रहे थे। 2014 के बाद ही हमें भाषा का ज्ञान आया है उससे पहले तक हम civilization में भी नहीं थे। नथुराम गोडसे एक हत्यारा नहीं राष्ट्रभक्त था। डिस्लेक्सिया (Dyslexia) उपहास उड़ाने वाली मानसिक स्थिति है। भारत में 2014 के चुनाव में 600 करोड़ मतदाताओं ने मत दे कर उन्हें बहुमत दिया।

ख़ैर, मुझे क्या? ये आपकी समझ और आपका विवेक, आपकी सोच और आपकी परवरिश। जहां ले जाए वैसा बनाइये अपनी संतान को। भविष्य में वो राजनायक बनेगा या नहीं इसकी चिंता कतई मत कीजिये क्यूंकी भारत में अब शासन करने या सरकार बनाने के लिए शिक्षा का कोई महत्व रह नहीं गया है। झूठ, मक्कारी, लालच, और मस्तिष्क साफ कर देने की कला, पत्रकारिता को खरीद लेने की क्षमता, घृणा और भेदभाव फैलाने की महारत ही काफी है। पर ये सदा याद रखिएगा कि भविष्य में आप उसे दोष नहीं दे पाएंगे कि वो स्वार्थी है या आपको एकल छोड़ अपने स्वार्थी जीवन में मस्त है। या शायद आप दोष देना भी ना चाहें क्यूंकी वो तो नरेंद्र मोदी बन चुका होगा।

शुक्रवार, 1 मार्च 2019

ऊपरवाला मेहरबान तो .......... पहलवान


जब किसी के सितारे बुलंद हों तो उसके लिए सारे रास्ते आसान होते चले जाते हैं। काबिलियत अपनी जगह और भाग्य अपनी जगह। नसीब का खेल, किस्मत का साथ, ये सब समझना हो तो मोदी जी का उदहारण सर्वश्रेष्ठ उदहारण है। पिछले पाँच सालों में देश के प्रति लगभग हर क्षेत्र या मुद्दे पर भाजपा सरकार/मोदी सरकार बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। इस फ्लॉप शो को आप शायद देख-समझ ना पाएँ यदि आप भाजपा के अंध समर्थक हैं या फिर ज़ी न्यूज़ और रिपब्लिक से ऊपर कोई न्यूज़ चैनल नहीं देखते, या फिर सोशल मीडिया और अखबारों के हर झूठे आंकड़ों को बिना जांच किए सच मानते आए हैं। झूठ चिल्ला-चिल्ला कर हर रोज़ आपके दिमाग में ठूँसा जाए तो उसे आप सच ही मानने लगेंगे। ख़ैर, बात हो रही थी भाग्य की। तो देखिये चुनाव के ठीक पहले पुलवामा में आतंकी हमला होता है। जो देश के लिए दुर्भाग्य की बात है परंतु मोदी जी और भाजपा सरकार के लिए ऐसा नहीं है। 

इस आतंकवादी हमले के समय मोदी जी झाँसी में चुनावी रैली कर रहे थे। फिर वो जिम कॉर्बेट में डिस्कवरी के लिए शूटिंग कर रहे थे और उसके बाद आराम से मगरमच्छों को देखने के लिए उन्होने झील विहार किया। पुलवामा हमले के लगभग तीन घंटे बाद मोदी जी की एक प्रतिक्रिया आयी। प्राथमिकताओं की बात कीजिये तो देश के प्रधानमंत्री अपनी प्राथमिकताएं बड़ा संभाल कर चुनते हैं। आखिर ऐसे ही तो नहीं वो 18-18 घंटे काम करते हैं। उसके बाद मोदी जी ने भारतीय सेनाओं को फ्री हैंड देने की घोषणा की। जिसके लिए उनकी ढेर प्रशंसा बनती है। मोदी जी की रैलियाँ अब भी लगातार चल ही रही थीं। अमित शाह भी अपने चुनाव प्रचार में पुलवामा हमले को पूरी तरह से भुना रहे थे। इसके साथ ही मोदी जी नमो एप प्रोमोट कर रहे थे। गेम लॉंच कर रहे थे और तो और शांति पुरस्कार भी बटोर रहे थे। नए व्यापारिक संबंध जोड़ रहे थे वो भी उससे जो पाकिस्तान को असलहा मुहैया कराता है।

12 दिन बाद वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुस कर वहाँ चल रहे आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गयी। मीडिया ने 200-600 तक आतंकियों के मारे जाने के आंकड़े दिये पर सरकार या रक्षा मंत्रालय से अब तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया गया। मोदी जी अब भी रैली में व्यस्त थे। पर वायु सेना के शौर्य का क्रेडिट लेना वो और अन्य भाजपाई कहीं नहीं भूले। उसके ठीक अगले दिन पाकिस्तान की वायु सेना एल.ओ.सी. पार कर बम गिराती है और भारतीय वायु सेना उनके लड़ाकू जहाजों को खदेड़ भगाती है। मोदी जी अब बीजेपी की सबसे विशाल वीडियो कोन्फ्रेंस में व्यस्त थे और “मेरा बूथ सबसे मज़बूत” का मंत्र दे रहे थे। इस सब में पाकिस्तानी वायु सेना का एफ-16 विमान मार गिराते हुए भारतीय वायु सेना का एमआईजी-2 विमान भी क्रेश हो जाता है। ईश्वर की कृपा से उस विमान का पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान सकुशल लैंड तो कर जाता है पर पाकिस्तान की ज़मीन पर। मोदी जी अब भी चुनावी रैली कर रहे थे। इतना कुछ होता रहा और एक बार भी हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदर मोदी को देश को संबोधित करने का अवसर नहीं मिला या संभवतः उन्हें अवश्यकता ही महसूस नहीं हुई। पी.एम.ओ, रक्षा मंत्रालय आदि की जिन बैठकों का ब्योरा मीडिया देती रही, उनसे संबन्धित कोई डेटा आज तक सरकार की ओर से नहीं आया।

भारतीय वायु सेना के वीर विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान आज सकुशल भारत लौट रहे हैं। ये हमारे लिए संतोष और प्रसन्नता की बात है। मीडिया हमें बताती रही कि पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी। हमारा पायलट सकुशल नहीं लौटाया तो अंजाम बुरा होगा। आदि-इत्यादि। क्या लगता है? पाकिस्तान इन धमकियों से डर गया और 36 घंटे के भीतर ही उसने हमें हमारा पायलट लौटाने की आधिकारिक घोषणा कर दी। जिस प्रधानमंत्री को चुनावी रैली और प्रचार और सेना के शौर्य का क्रेडिट भुनाने से फुर्सत ही नहीं मिली, उससे पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री डर कर हमारा पायलट लौटाने को तैयार हो गए। जो देश पहले से ही आर्थिक रूप से ध्वस्त है, जिसके पास उसके फाइटर प्लेन्स में ईंधन भरवाने के लिए भी पैसा नहीं है, जिसकी छवि पूरे विश्व में बिगड़ी हुई है और वो खुद भी आतंकवाद की मार झेल-झेल कर दयनीय स्थिति में है, वो आखिर करेगा क्या? झुकना उसके लिए इस समय की मजबूरी है। इस सब में मोदी जी का क्या किसी भी तरह का रोल है?

क्या लगता है इस सब में मोदी जी को छवि संवारा है? जी नहीं, इस सब में असल में इमरान खान ने अपनी और पाकिस्तान की बिगड़ती हुई छवि को सुधारा है। भले ही वो आतंकवाद को पालता आया है पर इस समय सारे विश्व में उसने ये मिसाल रख दी कि भारतीय प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे और उन्होने शांति स्थापना के लिए हमारे पायलट को अतिशीघ्र सकुशल लौटा दिया। हर कोई बस अपनी सियासत मज़बूत करने में लगा है। सत्ता-सत्ता और सत्ता। बस यही एक मात्र लक्ष्य है।

अब मेरा सवाल ये है कि यदि मोदी जी का गुणगान होना चाहिए तो क्यूँ? पठानकोट हमले के बाद वो साड़ी और शौल का आदान प्रदान कर रहे थे। गुरदासपुर हमले के बाद वो शरीफ के जन्मदिन के जश्न में शरीक हो रहे थे। मुझे ये भी पूछना है कि जब इंटेलिजेंस को पुलवामा हमले की पहले से भनक थी तो क्यूँ सी.आर.पी.एफ. के काफिले को सड़क मार्ग से भेजा गया? उन्हें एयर लिफ्ट क्यूँ नहीं कराया गया। यहाँ तक कि उनके  इस प्रार्थना पत्र का कोई जवाब ही नहीं दिया गया जिसमें सी.आर.पी.एफ. ने एयर लिफ्टिंग की मांग की थी।

जब भी देश की सुरक्षा का मुद्दा आता है तो हम भारतीय या किसी भी देश की जनता बाकी सब भूल जाती है। क्यूंकी विकास, शिक्षा और रोज़गार, देश सुरक्षा के आगे उतना महत्त्व नहीं रखते। जब भी मोदी जी ये कहते हैं कि देश सुरक्षित हांथों में है, मुझे याद आ जाता है “गोधरा कांड।“ मुझे याद आ जाता है “पठानकोट, गुरदासपुर और पुलवामा।“ मुझे याद आ जाता है देश के भीतर हुआ हर वो हिन्दू-मुस्लिम विवाद जिसके कारण देश में पिछले पाँच सालों से लगातार अस्थिरता है। सच्चे आंकड़े उठा कर देखिये पिछले पाँच सालों में कश्मीर के अंदर से ही आतंकवादियों के पनपने में 93% की बढ़त हुई है। भारत के अब तक के इतिहास में सबसे अधिक जवान शहीद हुए हैं, साधारण जनता मारी गयी है। पाकिस्तान ने अनगिनत बार शांति का उल्लंघन किया है। चीन ने कई बार घुसपैठ और भारतीय धरती पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया है।

मैं कैसे मान लूँ कि देश सुरक्षित हांथों में है?

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

भारतीय वायु सेना को सलाम


भारतीय वायु सेना को मेरा सलाम।

इस लेख की शुरुआत इससे बहतर और क्या हो सकती है। आतंकवाद के खात्मे की ओर आज शायद सेना का पहला सफल कदम रहा है ये। जैश आतंकी केम्प और अन्य आतंकी केंपों को निस्तेनाबूत कर के 200 से अधिक आतंकियों को उनके खुदा के पास पहुंचा दिया गया। जहां तय होगा कि उन्हें जन्नत की हूरें मिलेंगी या जहन्नुम में खौलते तेल की कढ़ाई। इस हमले का पूरा-पूरा श्रेय भारतीय वायु सेना के जवानों को ही जाता है। किसी और को बिलकुल नहीं। 1971 में किया गया एयर स्ट्राइक एक बार फिर याद दिला दिया भारतीय वायु सेना ने। फिर से इतिहास दोहराए जाने का समय आ गया है। पाकिस्तान को आतंकवाद पालना छोड़ना होगा, समर्पण करना होगा और आतंकवाद अब भारत के समक्ष घुटने टेकेगा।

POK (Pakistan Occupied Kashmir) यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर असल में पाकिस्तान नहीं है। वो हिंदुस्तान का ही अपना हिस्सा है और उसे पाकिस्तान ने हथिया रखा है जहां वो आतंकियों को पालता है। वहाँ किसी भी तरह के सिविलियन्स या साधारण जनता की रिहाइश नहीं है। समय आ गया है कि कश्मीर का वो हिस्सा पाकिस्तान से अब वापस ले लिया जाए और हमेशा-हमेशा के लिए कश्मीर की समस्या का अंत हो।  

वर्तमान प्रधानमंत्री ने भारतीय सेनाओं को फ्री हेंड दे कर वाकई प्रशंसनीय कार्य किया है। पर जैसा कि उन्होने सत्ता में आने से पहले वादे किए थे कि आतंकवाद हार जाएगा 56 इंच की छाती के सामने, पाकिस्तान घुटने टेकेगा इत्यादि। उसके लिए उन्होने पहले ही हमले के बाद यदि ये निर्णय ले लिया होता तो पठानकोट, गुरदासपुर और फिर पुलवामा में न जाने इतने वीर जवान शहीद होने से बच जाते। अब चुनाव सिर पर खड़ा है तो उनका ये कदम सराहनीय हो कर भी थोड़ा सशंकित करता है।

इस सब में विपक्ष की सराहना भी आवश्यक है जिसने इन मुश्किल हालातों में प्रधानमंत्री या सरकार से इस्तीफे मांगने और जवानों की शहादत पर राजनीति करने के बजाए सरकार का साथ देने और भारत को एक जुट लाने का निर्णय लिया। विपक्ष ने अपने इस रवैये से एक मिसाल कायम की है। वाकई ये समय नहीं जहां पक्ष और विपक्ष की सरकारों की तुलना या अच्छाई-बुराई की जाए। इस समय की मांग है सख़्त होने की। आतंकवाद पर पूरी तरह से पिल जाने की।

पिछले 5 सालों में पाकिस्तान की तरफ से कई बार शांति का उल्लंघन हुआ, कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया। ये आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक घटनाओं का आंकड़ा है। प्रधानमंत्री जी ने एक्शन लेने में काफी समय लगा दिया। हालांकि युद्ध इस समस्या का समाधान नहीं है और सिंधु नदी का पानी रोकना भी उचित नहीं। इसके पीछे मानवता से अधिक भौगोलिक कारण हैं। जो चोट पाकिस्तान को व्यापारिक समझौतों पर 200 प्रतिशत तक बढ़ाई गयी कस्टम ड्यूटि से पड़ी है उससे उसकी कमर ज़रूर टूटी है। साथ ही सारे विश्व में पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किया जाना अति आवश्यक है। पाकिस्तान से उसकी परमाणु शक्ति को छीन लिया जाना चाहिए।

समय आ गया है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपनी प्राथमिकताओं को समझें। सेलफ़ी लेना, किसी फिल्म की शूटिंग में शामिल होना, पुरस्कार इकट्ठे करना और चुनावी रैलियाँ करने से अधिक आवश्यक कार्य भी हैं उनके लिए। हालांकि, अब तक के कार्यकाल में रोजगार, शांति-एकता, जीडीपी, किसान और कृषि, कहने का अर्थ है देश के लगभग हर आवश्यक पक्ष पर प्रधानमंत्री जी फेल हुए हैं। फिर भी चुनाव से पहले पुलवामा हमले ने उन्हें एक मौका दे दिया है, आतंकवाद के खिलाफ अपने कहे हुए कदम उठाने और देश के प्रति अपनी निष्ठा और सत्यता का प्रमाण देने का। झूठे वादों और झूठी प्रशंसा बटोरने से ऊपर उठ कर वाकई स्वयं को प्रमाणित करने का मोदी जी के लिए यही सही समय है।   

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

डियर मि. प्राइम मिनिस्टर-हाऊज़ द जोश


इस लेख को आरंभ करने से पहले ही स्पष्ट कर दूँ ना तो मैं किसी रजिनितिक पार्टी विशेष के पक्ष में लिखने जा रही हूँ ना ही विपक्ष में। मुझे भक्त या गुलाम जैसे शब्दों से अत्यंत घृणा है। मुझे ऐसी किसी भी श्रेणी में रखने से पहले ये समझ लीजिएगा कि मैं इन घृणात्मक तुलनाओं से कहीं ऊपर एक अति साधारण परंतु जागरूक मतदाता हूँ। जो अपना मत देते समय जाति-धर्म-समुदाय या पार्टी विशेष से प्रभावित हो कर मतदान नहीं करती। अपितु तर्क संगत प्रक्रिया से अपना मत उसे देती है जो उसके लायक है।

इस लेख के माध्यम से मैं सीधे प्रधानमंत्री जी से सवाल करना चाहती हूँ। ध्यान रखें ये सवाल वर्तमान प्रधानमंत्री से है ना कि किसी व्यक्ति विशेष से। इस समय किसी भी पार्टी का कोई भी प्रधानमंत्री होता, मेरा सवाल उससे ऐसा ही होता।

डीयर मि. प्राइम मिनिस्टर-हाउज़ द जोश नाव
माननीय प्रधानमंत्री जी, अब आपके अंदर का जोश कैसा है? सत्ता में आने से पूर्व आपने भारत की जनता को बहुत सारे झूठे वादों और जुमलों से लालायित कर उनका मत जीता था। जिनमें से आतंकवाद को पूरी तरह से मिटा देने वाला आपका जुमला सबसे अधिक सराहा गया था। पाकिस्तान आपसे डरता है। आप सर काट लाएँगे। डिमोनेटाइज़ेशन तो किया ही आतंकवाद पर चोट करने के लिए था। अभी कुछ ही दिनों पूर्व आपने कश्मीर की सुंदर वादियों में फोटो सेशन भी कराया। पता नहीं आप किसे देख कर हांथ हिला कर अभिवादन कर रहे थे। शायद वादियों को। पर अब बताइये पुलवामा हमले के बाद अब आपके अंदर का जोश कैसा है? आपके 56 इंच के वक्षस्थल पर आतंकवाद खड़े हो कर मूत्रविसर्जन कर के गया है। कैसा महसूस कर रहे हैं?

कश्मीर जैसी जगह में इतनी बड़ी मात्रा में बारूद का इकट्ठा होना, आखिर किस की मदद से हुआ ये? पिछली सरकार के समय भी मिलिट्री अपना काम बराबर कर रही थी। कई सर्जिकल स्ट्राइक्स हुईं। पर उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि इस का भी प्रचार करना चाहिए या फिल्म बन कर आनी चाहिए। आपके कार्यकाल में भी आर्मी अपना काम कर रही है भले ही पहले से कम सुविधाओं और बढ़े हुए मुश्किल हालातों में। पर आपको तो उनके द्वारा सरहद पर दी गयी जान का भी क्रेडिट लेना है। आपके और आपके समर्थकों के पास कहने के लिए एक ही बात है “क्या पिछली सरकार में जवान मरते नहीं थे?”

अत्यंत सुंदर सोच और अत्यंत सुंदर तुलना। ऐसी मनसिकताओं को मेरा दूर से प्रणाम। भारत का इंटेलिजेंस ब्यूरो कारगिल, कंधार, गुरदासपुर, पठानकोट लगभग सभी जगह फेल हुआ है। पर फिर भी वो हीरो है और हम उसकी फिल्म बहुत चाव से देख कर आते हैं। हमारे लिए तो ये ही देशप्रेम है। पुलवामा में भी यही हुआ। एक और फिल्म बननी चाहिए। पुलिस, आर्मी, मिलिटरी, सभी जगह वर्दी, खाना, सुविधाओं और तो और हथियारों तक में कटौती आपकी ही देन है चूंकि वहाँ से निकाला गया पैसा आपको व्यापारी विशेषों के उत्थान में लगाना है।

मैं तो कहती हूँ एक बार फिर जाइए और वहाँ जहां हमला हुआ, उसी जगह पर उन जली हुई गाड़ियों के सामने खड़े हो कर सेल्फ़ी लीजिये, उन जवानों के शरीर के चिथड़ों के साथ फोटो सेशन कराइए और उसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म्स पर शेयर करना मत भूलिएगा। आप बहुत से लोगों की शान है, उनके लिए आप आखिरी उम्मीद हैं। आपके प्रशंसक और समर्थकों ने आपको इस मसले से बचा ले जाने के लिए अन्य गणमान्य व्यक्तियों के डॉक्टर्ड वीडियोज़ भी लाने आरंभ कर दिये हैं। अब आप बताएं आप कड़ी निंदा करेंगे, दुख व्यक्त करेंगे या इस बार अपनी 56 इंच की छाती आतंकवादियों के सामने कर देंगे।

खून के बदले खून, लाशों के बदले लाशें अगर इस समस्या का समाधान होता तो अमरीका कब का अफगानिस्तान और इराक पर अपना वर्चस्व स्थापित कर चुका होता। फिर इस समस्या का समाधान क्या है? हमें तो बस अब तक ये ही पता था कि आप का 56 इंच का वक्ष ही सारा समाधान है। जगह-जगह आपने रैलियों में चिल्ला-चिल्ला कर झूठ बोला है कि आपके कार्य काल में आतंकवादी हमले ना के बराबर हुए हैं। पर क्या करें जनता अधिक नहीं पर थोड़ी जागरूक है। आज जनता के पास आपसे अधिक जानकारी और आंकड़े होते हैं। अक्सर आपके पास त्रुटिपूर्ण आंकड़े ही होते हैं जिनका आप पूरे दम से खुले आम प्रचार करते हैं और आपको ज़रा भी शर्म नहीं आती। ख़ैर आपको कैसी शर्म?

पाकिस्तान को निसते नाबूत करने चले थे आप पर देखिये ना नवाज़ शरीफ को शौल उढ़ा कर, और उनके जन्मदिन में बिना बुलाये पहुँच कर भोज में शामिल हो कर आप फुर्सत हो लिए। यहाँ तक कि आज तक पाकिस्तान से व्यापारिक समझौते भी तोड़ नहीं पाये। नवाज़ शरीफ तो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गए। हम अभी तक अपने देश में इतनी उन्नति ला ही नहीं पाये जो किसी का भी भ्रष्टाचार सिद्ध कर पाएँ और उसे जेल भेज पाएँ। प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार सिद्ध करना तो अविश्वासनीय सी बात है। आपके परम मित्र जेल चले गए तो अब पाकिस्तान से कैसी कोई वार्ता?

चलिये ख़ैर जो भी हो। एक और फिल्म बने। कुछ दिन शोक चले या 15 अगस्त पर शहीदों के परिवार को मेडल दिये जाएँ। माताएँ इसी प्रकार बलिदान देने के लिए अपनी संतानों को तैयार करती रहेंगी। हाँ! पर मुझे इस बात का डर अवश्य है कि कोई दिन ऐसा ना जाए कि सरकार के भ्रष्टाचार, राजनीतिक नपुंसकता और देश के अंदरूनी द्रोहियों से त्रस्त हो कर भारत के परिवार अपनी संतान को देश सुरक्षा के लिए भेजना बंद ही कर दे।  

So once again I ask you. Dear Mr. Prime Minister Howz the josh?
#PulwamaAttack


<amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-3164899586578096">
</amp-auto-ads>


अनुच्छेद 370 पर सरकार का ऐतिहासिक निर्णय- मेरे विचार

आवश्यक नहीं कि हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी ही जाए और कुछ लिखा-बोला ही जाए। पर बात जब कश्मीर कि आती है तो भारत का बच्चा-बच्चा बोलता है और ...