शुक्रवार, 1 मार्च 2019

ऊपरवाला मेहरबान तो .......... पहलवान


जब किसी के सितारे बुलंद हों तो उसके लिए सारे रास्ते आसान होते चले जाते हैं। काबिलियत अपनी जगह और भाग्य अपनी जगह। नसीब का खेल, किस्मत का साथ, ये सब समझना हो तो मोदी जी का उदहारण सर्वश्रेष्ठ उदहारण है। पिछले पाँच सालों में देश के प्रति लगभग हर क्षेत्र या मुद्दे पर भाजपा सरकार/मोदी सरकार बुरी तरह से फ्लॉप हुई है। इस फ्लॉप शो को आप शायद देख-समझ ना पाएँ यदि आप भाजपा के अंध समर्थक हैं या फिर ज़ी न्यूज़ और रिपब्लिक से ऊपर कोई न्यूज़ चैनल नहीं देखते, या फिर सोशल मीडिया और अखबारों के हर झूठे आंकड़ों को बिना जांच किए सच मानते आए हैं। झूठ चिल्ला-चिल्ला कर हर रोज़ आपके दिमाग में ठूँसा जाए तो उसे आप सच ही मानने लगेंगे। ख़ैर, बात हो रही थी भाग्य की। तो देखिये चुनाव के ठीक पहले पुलवामा में आतंकी हमला होता है। जो देश के लिए दुर्भाग्य की बात है परंतु मोदी जी और भाजपा सरकार के लिए ऐसा नहीं है। 

इस आतंकवादी हमले के समय मोदी जी झाँसी में चुनावी रैली कर रहे थे। फिर वो जिम कॉर्बेट में डिस्कवरी के लिए शूटिंग कर रहे थे और उसके बाद आराम से मगरमच्छों को देखने के लिए उन्होने झील विहार किया। पुलवामा हमले के लगभग तीन घंटे बाद मोदी जी की एक प्रतिक्रिया आयी। प्राथमिकताओं की बात कीजिये तो देश के प्रधानमंत्री अपनी प्राथमिकताएं बड़ा संभाल कर चुनते हैं। आखिर ऐसे ही तो नहीं वो 18-18 घंटे काम करते हैं। उसके बाद मोदी जी ने भारतीय सेनाओं को फ्री हैंड देने की घोषणा की। जिसके लिए उनकी ढेर प्रशंसा बनती है। मोदी जी की रैलियाँ अब भी लगातार चल ही रही थीं। अमित शाह भी अपने चुनाव प्रचार में पुलवामा हमले को पूरी तरह से भुना रहे थे। इसके साथ ही मोदी जी नमो एप प्रोमोट कर रहे थे। गेम लॉंच कर रहे थे और तो और शांति पुरस्कार भी बटोर रहे थे। नए व्यापारिक संबंध जोड़ रहे थे वो भी उससे जो पाकिस्तान को असलहा मुहैया कराता है।

12 दिन बाद वायु सेना के द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुस कर वहाँ चल रहे आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गयी। मीडिया ने 200-600 तक आतंकियों के मारे जाने के आंकड़े दिये पर सरकार या रक्षा मंत्रालय से अब तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया गया। मोदी जी अब भी रैली में व्यस्त थे। पर वायु सेना के शौर्य का क्रेडिट लेना वो और अन्य भाजपाई कहीं नहीं भूले। उसके ठीक अगले दिन पाकिस्तान की वायु सेना एल.ओ.सी. पार कर बम गिराती है और भारतीय वायु सेना उनके लड़ाकू जहाजों को खदेड़ भगाती है। मोदी जी अब बीजेपी की सबसे विशाल वीडियो कोन्फ्रेंस में व्यस्त थे और “मेरा बूथ सबसे मज़बूत” का मंत्र दे रहे थे। इस सब में पाकिस्तानी वायु सेना का एफ-16 विमान मार गिराते हुए भारतीय वायु सेना का एमआईजी-2 विमान भी क्रेश हो जाता है। ईश्वर की कृपा से उस विमान का पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान सकुशल लैंड तो कर जाता है पर पाकिस्तान की ज़मीन पर। मोदी जी अब भी चुनावी रैली कर रहे थे। इतना कुछ होता रहा और एक बार भी हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र दामोदर मोदी को देश को संबोधित करने का अवसर नहीं मिला या संभवतः उन्हें अवश्यकता ही महसूस नहीं हुई। पी.एम.ओ, रक्षा मंत्रालय आदि की जिन बैठकों का ब्योरा मीडिया देती रही, उनसे संबन्धित कोई डेटा आज तक सरकार की ओर से नहीं आया।

भारतीय वायु सेना के वीर विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान आज सकुशल भारत लौट रहे हैं। ये हमारे लिए संतोष और प्रसन्नता की बात है। मीडिया हमें बताती रही कि पाकिस्तान से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी। हमारा पायलट सकुशल नहीं लौटाया तो अंजाम बुरा होगा। आदि-इत्यादि। क्या लगता है? पाकिस्तान इन धमकियों से डर गया और 36 घंटे के भीतर ही उसने हमें हमारा पायलट लौटाने की आधिकारिक घोषणा कर दी। जिस प्रधानमंत्री को चुनावी रैली और प्रचार और सेना के शौर्य का क्रेडिट भुनाने से फुर्सत ही नहीं मिली, उससे पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री डर कर हमारा पायलट लौटाने को तैयार हो गए। जो देश पहले से ही आर्थिक रूप से ध्वस्त है, जिसके पास उसके फाइटर प्लेन्स में ईंधन भरवाने के लिए भी पैसा नहीं है, जिसकी छवि पूरे विश्व में बिगड़ी हुई है और वो खुद भी आतंकवाद की मार झेल-झेल कर दयनीय स्थिति में है, वो आखिर करेगा क्या? झुकना उसके लिए इस समय की मजबूरी है। इस सब में मोदी जी का क्या किसी भी तरह का रोल है?

क्या लगता है इस सब में मोदी जी को छवि संवारा है? जी नहीं, इस सब में असल में इमरान खान ने अपनी और पाकिस्तान की बिगड़ती हुई छवि को सुधारा है। भले ही वो आतंकवाद को पालता आया है पर इस समय सारे विश्व में उसने ये मिसाल रख दी कि भारतीय प्रधानमंत्री चुनाव प्रचार में व्यस्त रहे और उन्होने शांति स्थापना के लिए हमारे पायलट को अतिशीघ्र सकुशल लौटा दिया। हर कोई बस अपनी सियासत मज़बूत करने में लगा है। सत्ता-सत्ता और सत्ता। बस यही एक मात्र लक्ष्य है।

अब मेरा सवाल ये है कि यदि मोदी जी का गुणगान होना चाहिए तो क्यूँ? पठानकोट हमले के बाद वो साड़ी और शौल का आदान प्रदान कर रहे थे। गुरदासपुर हमले के बाद वो शरीफ के जन्मदिन के जश्न में शरीक हो रहे थे। मुझे ये भी पूछना है कि जब इंटेलिजेंस को पुलवामा हमले की पहले से भनक थी तो क्यूँ सी.आर.पी.एफ. के काफिले को सड़क मार्ग से भेजा गया? उन्हें एयर लिफ्ट क्यूँ नहीं कराया गया। यहाँ तक कि उनके  इस प्रार्थना पत्र का कोई जवाब ही नहीं दिया गया जिसमें सी.आर.पी.एफ. ने एयर लिफ्टिंग की मांग की थी।

जब भी देश की सुरक्षा का मुद्दा आता है तो हम भारतीय या किसी भी देश की जनता बाकी सब भूल जाती है। क्यूंकी विकास, शिक्षा और रोज़गार, देश सुरक्षा के आगे उतना महत्त्व नहीं रखते। जब भी मोदी जी ये कहते हैं कि देश सुरक्षित हांथों में है, मुझे याद आ जाता है “गोधरा कांड।“ मुझे याद आ जाता है “पठानकोट, गुरदासपुर और पुलवामा।“ मुझे याद आ जाता है देश के भीतर हुआ हर वो हिन्दू-मुस्लिम विवाद जिसके कारण देश में पिछले पाँच सालों से लगातार अस्थिरता है। सच्चे आंकड़े उठा कर देखिये पिछले पाँच सालों में कश्मीर के अंदर से ही आतंकवादियों के पनपने में 93% की बढ़त हुई है। भारत के अब तक के इतिहास में सबसे अधिक जवान शहीद हुए हैं, साधारण जनता मारी गयी है। पाकिस्तान ने अनगिनत बार शांति का उल्लंघन किया है। चीन ने कई बार घुसपैठ और भारतीय धरती पर कब्ज़ा करने का प्रयास किया है।

मैं कैसे मान लूँ कि देश सुरक्षित हांथों में है?

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

भारतीय वायु सेना को सलाम


भारतीय वायु सेना को मेरा सलाम।

इस लेख की शुरुआत इससे बहतर और क्या हो सकती है। आतंकवाद के खात्मे की ओर आज शायद सेना का पहला सफल कदम रहा है ये। जैश आतंकी केम्प और अन्य आतंकी केंपों को निस्तेनाबूत कर के 200 से अधिक आतंकियों को उनके खुदा के पास पहुंचा दिया गया। जहां तय होगा कि उन्हें जन्नत की हूरें मिलेंगी या जहन्नुम में खौलते तेल की कढ़ाई। इस हमले का पूरा-पूरा श्रेय भारतीय वायु सेना के जवानों को ही जाता है। किसी और को बिलकुल नहीं। 1971 में किया गया एयर स्ट्राइक एक बार फिर याद दिला दिया भारतीय वायु सेना ने। फिर से इतिहास दोहराए जाने का समय आ गया है। पाकिस्तान को आतंकवाद पालना छोड़ना होगा, समर्पण करना होगा और आतंकवाद अब भारत के समक्ष घुटने टेकेगा।

POK (Pakistan Occupied Kashmir) यानि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर असल में पाकिस्तान नहीं है। वो हिंदुस्तान का ही अपना हिस्सा है और उसे पाकिस्तान ने हथिया रखा है जहां वो आतंकियों को पालता है। वहाँ किसी भी तरह के सिविलियन्स या साधारण जनता की रिहाइश नहीं है। समय आ गया है कि कश्मीर का वो हिस्सा पाकिस्तान से अब वापस ले लिया जाए और हमेशा-हमेशा के लिए कश्मीर की समस्या का अंत हो।  

वर्तमान प्रधानमंत्री ने भारतीय सेनाओं को फ्री हेंड दे कर वाकई प्रशंसनीय कार्य किया है। पर जैसा कि उन्होने सत्ता में आने से पहले वादे किए थे कि आतंकवाद हार जाएगा 56 इंच की छाती के सामने, पाकिस्तान घुटने टेकेगा इत्यादि। उसके लिए उन्होने पहले ही हमले के बाद यदि ये निर्णय ले लिया होता तो पठानकोट, गुरदासपुर और फिर पुलवामा में न जाने इतने वीर जवान शहीद होने से बच जाते। अब चुनाव सिर पर खड़ा है तो उनका ये कदम सराहनीय हो कर भी थोड़ा सशंकित करता है।

इस सब में विपक्ष की सराहना भी आवश्यक है जिसने इन मुश्किल हालातों में प्रधानमंत्री या सरकार से इस्तीफे मांगने और जवानों की शहादत पर राजनीति करने के बजाए सरकार का साथ देने और भारत को एक जुट लाने का निर्णय लिया। विपक्ष ने अपने इस रवैये से एक मिसाल कायम की है। वाकई ये समय नहीं जहां पक्ष और विपक्ष की सरकारों की तुलना या अच्छाई-बुराई की जाए। इस समय की मांग है सख़्त होने की। आतंकवाद पर पूरी तरह से पिल जाने की।

पिछले 5 सालों में पाकिस्तान की तरफ से कई बार शांति का उल्लंघन हुआ, कई आतंकी घटनाओं को अंजाम दिया गया। ये आंकड़ा अब तक का सबसे अधिक घटनाओं का आंकड़ा है। प्रधानमंत्री जी ने एक्शन लेने में काफी समय लगा दिया। हालांकि युद्ध इस समस्या का समाधान नहीं है और सिंधु नदी का पानी रोकना भी उचित नहीं। इसके पीछे मानवता से अधिक भौगोलिक कारण हैं। जो चोट पाकिस्तान को व्यापारिक समझौतों पर 200 प्रतिशत तक बढ़ाई गयी कस्टम ड्यूटि से पड़ी है उससे उसकी कमर ज़रूर टूटी है। साथ ही सारे विश्व में पाकिस्तान को आतंकी देश घोषित किया जाना अति आवश्यक है। पाकिस्तान से उसकी परमाणु शक्ति को छीन लिया जाना चाहिए।

समय आ गया है माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी अपनी प्राथमिकताओं को समझें। सेलफ़ी लेना, किसी फिल्म की शूटिंग में शामिल होना, पुरस्कार इकट्ठे करना और चुनावी रैलियाँ करने से अधिक आवश्यक कार्य भी हैं उनके लिए। हालांकि, अब तक के कार्यकाल में रोजगार, शांति-एकता, जीडीपी, किसान और कृषि, कहने का अर्थ है देश के लगभग हर आवश्यक पक्ष पर प्रधानमंत्री जी फेल हुए हैं। फिर भी चुनाव से पहले पुलवामा हमले ने उन्हें एक मौका दे दिया है, आतंकवाद के खिलाफ अपने कहे हुए कदम उठाने और देश के प्रति अपनी निष्ठा और सत्यता का प्रमाण देने का। झूठे वादों और झूठी प्रशंसा बटोरने से ऊपर उठ कर वाकई स्वयं को प्रमाणित करने का मोदी जी के लिए यही सही समय है।   

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

डियर मि. प्राइम मिनिस्टर-हाऊज़ द जोश


इस लेख को आरंभ करने से पहले ही स्पष्ट कर दूँ ना तो मैं किसी रजिनितिक पार्टी विशेष के पक्ष में लिखने जा रही हूँ ना ही विपक्ष में। मुझे भक्त या गुलाम जैसे शब्दों से अत्यंत घृणा है। मुझे ऐसी किसी भी श्रेणी में रखने से पहले ये समझ लीजिएगा कि मैं इन घृणात्मक तुलनाओं से कहीं ऊपर एक अति साधारण परंतु जागरूक मतदाता हूँ। जो अपना मत देते समय जाति-धर्म-समुदाय या पार्टी विशेष से प्रभावित हो कर मतदान नहीं करती। अपितु तर्क संगत प्रक्रिया से अपना मत उसे देती है जो उसके लायक है।

इस लेख के माध्यम से मैं सीधे प्रधानमंत्री जी से सवाल करना चाहती हूँ। ध्यान रखें ये सवाल वर्तमान प्रधानमंत्री से है ना कि किसी व्यक्ति विशेष से। इस समय किसी भी पार्टी का कोई भी प्रधानमंत्री होता, मेरा सवाल उससे ऐसा ही होता।

डीयर मि. प्राइम मिनिस्टर-हाउज़ द जोश नाव
माननीय प्रधानमंत्री जी, अब आपके अंदर का जोश कैसा है? सत्ता में आने से पूर्व आपने भारत की जनता को बहुत सारे झूठे वादों और जुमलों से लालायित कर उनका मत जीता था। जिनमें से आतंकवाद को पूरी तरह से मिटा देने वाला आपका जुमला सबसे अधिक सराहा गया था। पाकिस्तान आपसे डरता है। आप सर काट लाएँगे। डिमोनेटाइज़ेशन तो किया ही आतंकवाद पर चोट करने के लिए था। अभी कुछ ही दिनों पूर्व आपने कश्मीर की सुंदर वादियों में फोटो सेशन भी कराया। पता नहीं आप किसे देख कर हांथ हिला कर अभिवादन कर रहे थे। शायद वादियों को। पर अब बताइये पुलवामा हमले के बाद अब आपके अंदर का जोश कैसा है? आपके 56 इंच के वक्षस्थल पर आतंकवाद खड़े हो कर मूत्रविसर्जन कर के गया है। कैसा महसूस कर रहे हैं?

कश्मीर जैसी जगह में इतनी बड़ी मात्रा में बारूद का इकट्ठा होना, आखिर किस की मदद से हुआ ये? पिछली सरकार के समय भी मिलिट्री अपना काम बराबर कर रही थी। कई सर्जिकल स्ट्राइक्स हुईं। पर उन्हें कभी समझ ही नहीं आया कि इस का भी प्रचार करना चाहिए या फिल्म बन कर आनी चाहिए। आपके कार्यकाल में भी आर्मी अपना काम कर रही है भले ही पहले से कम सुविधाओं और बढ़े हुए मुश्किल हालातों में। पर आपको तो उनके द्वारा सरहद पर दी गयी जान का भी क्रेडिट लेना है। आपके और आपके समर्थकों के पास कहने के लिए एक ही बात है “क्या पिछली सरकार में जवान मरते नहीं थे?”

अत्यंत सुंदर सोच और अत्यंत सुंदर तुलना। ऐसी मनसिकताओं को मेरा दूर से प्रणाम। भारत का इंटेलिजेंस ब्यूरो कारगिल, कंधार, गुरदासपुर, पठानकोट लगभग सभी जगह फेल हुआ है। पर फिर भी वो हीरो है और हम उसकी फिल्म बहुत चाव से देख कर आते हैं। हमारे लिए तो ये ही देशप्रेम है। पुलवामा में भी यही हुआ। एक और फिल्म बननी चाहिए। पुलिस, आर्मी, मिलिटरी, सभी जगह वर्दी, खाना, सुविधाओं और तो और हथियारों तक में कटौती आपकी ही देन है चूंकि वहाँ से निकाला गया पैसा आपको व्यापारी विशेषों के उत्थान में लगाना है।

मैं तो कहती हूँ एक बार फिर जाइए और वहाँ जहां हमला हुआ, उसी जगह पर उन जली हुई गाड़ियों के सामने खड़े हो कर सेल्फ़ी लीजिये, उन जवानों के शरीर के चिथड़ों के साथ फोटो सेशन कराइए और उसे सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म्स पर शेयर करना मत भूलिएगा। आप बहुत से लोगों की शान है, उनके लिए आप आखिरी उम्मीद हैं। आपके प्रशंसक और समर्थकों ने आपको इस मसले से बचा ले जाने के लिए अन्य गणमान्य व्यक्तियों के डॉक्टर्ड वीडियोज़ भी लाने आरंभ कर दिये हैं। अब आप बताएं आप कड़ी निंदा करेंगे, दुख व्यक्त करेंगे या इस बार अपनी 56 इंच की छाती आतंकवादियों के सामने कर देंगे।

खून के बदले खून, लाशों के बदले लाशें अगर इस समस्या का समाधान होता तो अमरीका कब का अफगानिस्तान और इराक पर अपना वर्चस्व स्थापित कर चुका होता। फिर इस समस्या का समाधान क्या है? हमें तो बस अब तक ये ही पता था कि आप का 56 इंच का वक्ष ही सारा समाधान है। जगह-जगह आपने रैलियों में चिल्ला-चिल्ला कर झूठ बोला है कि आपके कार्य काल में आतंकवादी हमले ना के बराबर हुए हैं। पर क्या करें जनता अधिक नहीं पर थोड़ी जागरूक है। आज जनता के पास आपसे अधिक जानकारी और आंकड़े होते हैं। अक्सर आपके पास त्रुटिपूर्ण आंकड़े ही होते हैं जिनका आप पूरे दम से खुले आम प्रचार करते हैं और आपको ज़रा भी शर्म नहीं आती। ख़ैर आपको कैसी शर्म?

पाकिस्तान को निसते नाबूत करने चले थे आप पर देखिये ना नवाज़ शरीफ को शौल उढ़ा कर, और उनके जन्मदिन में बिना बुलाये पहुँच कर भोज में शामिल हो कर आप फुर्सत हो लिए। यहाँ तक कि आज तक पाकिस्तान से व्यापारिक समझौते भी तोड़ नहीं पाये। नवाज़ शरीफ तो भ्रष्टाचार के आरोप में जेल चले गए। हम अभी तक अपने देश में इतनी उन्नति ला ही नहीं पाये जो किसी का भी भ्रष्टाचार सिद्ध कर पाएँ और उसे जेल भेज पाएँ। प्रधानमंत्री का भ्रष्टाचार सिद्ध करना तो अविश्वासनीय सी बात है। आपके परम मित्र जेल चले गए तो अब पाकिस्तान से कैसी कोई वार्ता?

चलिये ख़ैर जो भी हो। एक और फिल्म बने। कुछ दिन शोक चले या 15 अगस्त पर शहीदों के परिवार को मेडल दिये जाएँ। माताएँ इसी प्रकार बलिदान देने के लिए अपनी संतानों को तैयार करती रहेंगी। हाँ! पर मुझे इस बात का डर अवश्य है कि कोई दिन ऐसा ना जाए कि सरकार के भ्रष्टाचार, राजनीतिक नपुंसकता और देश के अंदरूनी द्रोहियों से त्रस्त हो कर भारत के परिवार अपनी संतान को देश सुरक्षा के लिए भेजना बंद ही कर दे।  

So once again I ask you. Dear Mr. Prime Minister Howz the josh?
#PulwamaAttack


<amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-3164899586578096">
</amp-auto-ads>


शुक्रवार, 18 जनवरी 2019

क्या परवरिश में ही कमी है?


इस विषय पर लगभग 6 महीने पहले मैंने एक लिख लिखने का प्रयास किया था पर फिर उसे प्रकाशित नहीं किया। क्यूंकी मैं अपनी बात को ठीक से सही और सटीक शब्दों में लिख नहीं पायी थी। पर हाल ही में हुए हार्दिक पाण्ड्या विवाद ने मुझे इसे दोबारा लिखने के लिए प्रेरित किया।

क्रिकेट हमारे लिए भगवान है और क्रिकेटर हमारे लिए देवता। हम क्रिकेट और क्रिकेटरों की पूजा करते हैं। बात सिर्फ क्रिकेट की नहीं, कोई भी बड़ी हस्ती हो चाहे खेल दुनिया की हो, चाहे कोई फिल्मी सितारा, चाहे कोई राजनीतिज्ञ हो या फिर कोई महान लेखक। हम समाज में उनके द्वारा निभाए गए किरदारों से इतने प्रभावित रहते हैं कि उन्हें समाज में बहुत ऊंचा स्थान प्राप्त हो जाता है और फिर हमें उनके चारित्रिक दोषों से कोई मतलब नहीं रहता। जिसके परिणाम स्वरूप वो इतने उच्च्श्रंखल हो जाते हैं कि उन्हें दुनिया और उसमें रहने वाले हम लोग कीड़े-मकौड़ों की तरह दिखने लगते हैं।

हाल ही में कॉफी विद कारण के एक एपिसोड में हार्दिक पाण्ड्या और के.एल.राहुल ने अपने चरित्र की इस उच्चश्रंखलता या कहना चाहिए अभिमान और असभ्यता का परिचय दिया। महिलाओं के प्रति हार्दिक पाण्ड्या के विचार और सोच ये प्रदर्शित करती है कि स्त्री उनके लिए मात्र एक उपभोग की वस्तु है, जिसका अपना तो कोई अस्तित्व है ही नहीं। उनका क्रिकेटर होना और उनका पुरुष होना ही उनके लिए टेलेंट की बात है जिसे वो स्त्रियों का भोग करने में उपयोग करते हैं और उनके इस टेलेंट से उनके माता-पिता भी प्रभावित रहते हैं और उनका उत्साहवर्धन करते हैं।

हार्दिक ने जिस प्रकार उंगली उठा-उठा कर उदहारण दिये कि वे लड़कियों को किसी क्लब या पार्टी में अंकित करते हुए अपने पिता के समक्ष अपने टेलेंट का प्रदर्शन करते हैं, उससे ये स्पष्ट होता है कि उनकी मानसिकता को यहाँ तक पहुंचाने में उनके माता-पिता और उनकी परवरिश का बड़ा हांथ है। सिर्फ इतना ही नहीं हार्दिक के पिता जब उनके बचाव में सामने आए तो उन्होने हार्दिक के इस व्यवहार और घृणित सोच को मनोरंजन का नाम दिया।

ज़ाहिर सी बात है कि भारत में बेटों की परवरिश वैसे नहीं होती जैसे बेटियों की होती है। माना कि बदलते परिवेश के साथ-साथ बेटियों की परवरिश में भी परिवर्तन आया है। उन्हें भी वो स्वतन्त्रता, सुविधाएं और शिक्षा प्राप्त कराई जाती है जो बेटों को मिलती है। पर बेटों को बड़ा करने के तरीके में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। बचपन से ही बेटों को क्यू बेटियों की तरह सबका सम्मान करना सिखाया नहीं जाता। केवल बड़ों के पैर छूना ही तो सब कुछ नहीं होता। हमेशा माँ-बहन का उदहारण देना क्यूँ ज़रूरी है? क्या केवल स्त्री शब्द का प्रयोग नहीं किया जा सकता। प्रत्येक स्त्री को सम्मान देना और उसे अधिक नहीं बस इंसान समझना ही क्यूँ नहीं सिखाया जाता? स्त्री अब भी लोगों के मस्तिष्क में मांस का लोथड़ा ही क्यूँ है? जिस प्रकार बेटी के बड़े होते ही उसे संसार में अच्छे-बुरे का पाठ पढ़ाया जाता है, मर्यादा का उत्तरदायित्व सौंपा जाता है उसी प्रकार बेटों को क्यूँ नहीं सिखाया जाता? हम बेटों की परवरिश के प्रति इतने ढीले और आलसी क्यूँ हैं? हार्दिक के पिता ने जिस प्रकार अपने बेटे का बचाव किया उससे ये स्पष्ट है कि वो स्वयं भी इसी मानसिकता के शिकार हैं और अपनी पत्नी को भी संभवतः उचित सम्मान उन्होने कभी ना दिया हो।

हार्दिक ने अपने वक्तव्य से ना केवल अपने चरित्र का दोष दर्शाया, अपनी घ्रणित मानसिकता का प्रदर्शन किया बल्कि अपने परिवार, अपने सह खिलाड़ियों और चीयर लीडर्स तक को अपमानित किया। किसी युवती या महिला से उनके कैसे और क्या संबंध रहें ये उनका और उस महिला का निजी निर्णय रहा होगा। उसका इस तरह भद्दा प्रदर्शन और पूरे क्रिकेट संसार का अपमान कहाँ तक उचित है? के.एल.राहुल और करण जौहर इस सब में बराबर के दोषी हैं जो हार्दिक की इन सारी बातों पर खिलखिला कर हँसते रहें। इस प्रकार वो कुछ ना कह कर भी अपना पूर्ण समर्थन हार्दिक को दे रहे थे।

इन्टरनेट पर किसी पत्रिका का लेख था कि जो हार्दिक ने कहा वो यदि किसी महिला ने नेशनल टीवी पर कहा होता तो हम उसे आंदोलनकारी मानते। उसकी प्रशंसा करते। हार्दिक की आलोचना मात्र इसलिए हो रही है क्यूंकी वो एक पुरुष हैं। लिखने वाले ने लिख दिया। पर क्या ये सही है? इस प्रकार की तुलनात्मक प्रतिक्रिया कहाँ तक उचित है। सत्य तो ये है कि यदि किसी महिला ने इस प्रकार नेशनल टीवी पर या खुले आम अपना सो कॉल्ड टेलेंट प्रदर्शित किया होता तो उसे आंदोलनकारी नहीं अपितु चरित्रहीन कहा जाता। डिबेट्स पर डिबेट्स चल रहे होते। ना जाने कौन-कौन सी सेनाएँ उसके घर के बाहर पत्थर फेंक रही होती और उसके नाम के फतवे निकल गए होते। कोई सिर काट लाने के लिए इनाम घोषित कर देता तो कोई भारत से ही बहिष्कृत किए जाने की मांग उठा रहा होता। इससे भी भयंकर है कि उसे हर जगह से बलात्कार की धमकियाँ मिलती और उसे हर सोशल प्लैटफ़ार्म पर असभ्य गंदी बातों से अपमानित किया जा रहा होता। पर पाण्ड्या और राहुल तो पुरुष हैं। तो उनके साथ ऐसा कौन और क्यूँ करेगा। इस तरह की वीभत्स सोच रखना तो पुरुषों का जन्मसिद्ध अधिकार होता है। ऐसे में उन्होने अपने जीवन की कुछ झलकियाँ दे दीं और महिलाओं के प्रति अपनी सुंदर सोच का प्रदर्शन कर दिया तो इसमें कौन सी बड़ी बात हो गयी?

हार्दिक और के.एल.राहुल को अगली सुनवाई तक सस्पेंड किया गया है। उन्हें यकीनन दंड मिलना चाहिए। अब क्रिकेट एसोसियशन उन्हें क्या और कितना दंड सुनाती है ये भविष्य बताएगा। पर दंड का अर्थ ही क्या है यदि उन्हें अपनी भूल का एहसास ही ना हो। आवश्यक है कि उन्हें उचित पाठ पढ़ाया जाए जिससे वो अपनी घटिया मानसिकता से उबर सकें और स्त्रियों के प्रति अपने विचार बदल सकें।

कल ही मैंने पढ़ा कि दादा (सौरभ गांगुली) का वक्तव्य आया है। उन्होने कहा कि जो हुआ वो हुआ पर अब हमें आगे बढ़ना चाहिए। मुझे ठीक से बात समझ नहीं आयी। क्या वो पाण्ड्या और राहुल के लिए क्षमा की अपेक्षा कर रहे हैं। सौरभ गांगुली मेरे प्रिय क्रिकेटरों में से एक हैं। जिस समय लोग सचिन के दीवाने हुआ करते थे मुझे सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ के खेल के प्रति आकर्षण था। पर आज दादा की ये बात मुझे चोट पहुंचा गयी। हम यूं ही आगे बढ़ते रहते हैं। स्त्रियों पर अत्याचार, शोषण आदि होता ही रहता है और हम आगे ही तो बढ़ते रहते हैं। 


<amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-3164899586578096">
</amp-auto-ads>

शुक्रवार, 11 जनवरी 2019

10 परसेंट का लौलीपौप


आरक्षण ले लो! आरक्षण ले लो! टके के भाव आरक्षण ले लो!
चुनाव आ गया है और मोदी जी ने अपनी दुकान खोल ली है। मत दाताओं को लुभाने के लिए ऑफर के एनाउंसमेंट भी शुरू कर दिये है। सत्ता में आने से पहले किए गए हर वादे को धूल चटाते हुए पहले से ही विभाजित देश को और विभाजित कर दिया है। वो अंग्रेजों की पॉलिसी थी ना “Divide and Rule”, बस वैसा ही कुछ। पहले हिन्दू-मुसलमान बांटा पर पेंतरा वैसा नहीं चला जैसा उम्मीद होगी। दलित कार्ड की आढ़ में जातिगत विभाजन को और हवा दी। अब संवर्णों को 10% आरक्षण की लौलीपौप थमा कर उन्हें भी आपस में विभाजित कर दिया।

भाजपा जिन-जिन वादों के दम पर सत्ता में आई थी सारे मुंह उल्टा किए पड़े हैं और सत्ता सरकार के पैरों तले कुचले जा चुके हैं। जातिगत आरक्षण ख़त्म कर के आर्थिक आधार पर आरक्षण देंगे। सब फुस्स हो गया। जातिगत आरक्षण ज्यों का त्यों और संवर्णों को आर्थिक आधार पर आरक्षण की चम्मच चटा दी। वाह मोदी जी वाह। भाई दे दो। सबको आरक्षण ही दे दो। पर पहले नौकरियाँ तो बढ़ा दो। रोज़गार का टोटा पड़ा है और हमको 10 प्रतिशत की लौ लगाई जा रही है। उस पर भी कमाल की गणित देखिये। अगर आपकी सालाना कमाई 2.5 लाख या उससे अधिक है तो आप टैक्स के घेरे में आते हैं पर यदि आपकी सालाना कमाई 8 लाख तक भी है तो भी आप उस दस प्रतिशत आरक्षण के हकदार हैं। ये कैसी इकनॉमिक व्यवस्था है। कोई जानकार व्यक्ति हो तो मुझे समझाये। मेरी समझ इस मामले में न्यून है।

बाबा साहिब ने जब अनुसूचित और पिछड़ी जातियों के लिए शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की व्यवस्था की थी तो वो मात्र 10 वर्ष के लिए था। पर एक बार चुनावी मुद्दा बनने के बाद इस सिस्टम को बदला नहीं गया। माना कि पिछली सरकारों का भी दोष है पर आप क्या कर रहे हैं? आपने कौन सा कारनामा कर दिखाया जो आप पिछली सरकार से बेहतर साबित हो सके। एक समय था जब कुछ जाती और संप्रदाय के लोग पिछड़े थे, उनके पास सुविधाओं और साधनों की कमी थी। आज भी ऐसे कुछ प्रांत या क्षेत्र हैं जहां के निवासी जीवन की साधारण सुविधाओं जैसे शिक्षा, बिजली इत्यादि से दूर हैं और उन्हें वो कठिन परिश्रम से या तो प्राप्त हो पाती हैं या बिलकुल भी नहीं मिल पाती। इसीलिए आरक्षण का प्रावधान किया गया था जिससे कि वो लोग जो अथक परिश्रम और कठिनाइयाँ उठा कर शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं उन्हें आगे बढ़ने, प्रगति करने और अपना भविष्य बनाने में उनकी सहायता की जा सके। पर एक लंबे अरसे से इस प्रावधान का दुरुपयोग होता आ रहा है।

आई.ए.एस. और पी.सी.एस. अधिकारियों के बच्चे, एम.पी. एम.एल.ए., मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करने वाले, बड़े और ऊंचे पदों पर आसीन लोगों के बच्चे, जो भी अनुसूचित जाती-जनजाति या पिछड़े वर्ग से संबंध रखते हैं, सभी आरक्षण का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। ऐसा तो नहीं कि आरक्षित वर्ग में सभी पढ़ाई में कमजोर हैं या उनमें टेलेंट की कमी है या उनके पास साधनों का अभाव है और पर फिर भी उन्हें आरक्षण का लाभ मिलता है जिसके कारण असंख्य संवर्ण एवरेज छात्र अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी की रेस हार जाते हैं। यहाँ स्पष्ट कर दूँ कि एवरेज छात्र से मेरा तात्पर्य 60-80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले वो छात्र हैं जिनमें ना तो टेलेंट की कमी है ना ही ज्ञान की, बस वो 90 प्रतिशत के रेस के प्रतिभागी नहीं हैं। पर इस आरक्षण व्यवस्था के चलते संवर्णों के लिए 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक ला कर शिक्षा में टॉप करने की बाध्यता बना दी गयी। अन्यथा उन्हें ना तो उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा और ना ही अच्छी नौकरी का। न जाने कितने संवर्ण एवरेज छात्र या तो बेरोजगार घूमते मिल जाएंगे या उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी किसी सरकारी दफ्तर में चपरासी की नौकरी करते हुए। क्या सभी संवर्ण आर्थिक रूप से समर्थ होते हैं और किसी भी संवर्ण के पास साधनों का अभाव नहीं है?

संवर्णों ने कभी आरक्षण नहीं मांगा। ये आरक्षण उन संवर्णों का अपमान है जो वर्षों से इस व्यवस्था के चलते नुकसान उठाते हुए भी अपनी प्रतिभा और दृढ़ निश्चय के बल पर अपना जीवन किसी ना किसी प्रकार संवार ही लेते हैं। देख रही हूँ इस घोषणा के बाद से वो लोग भी आरक्षण के पक्ष में हो गए हैं और इसे संवैधानिक बता रहे हैं जो अब तक ज़ोर-ज़ोर से जातिगत आरक्षण के विरुद्ध चिल्लाते थे। मुझे तो डर लगता है कि किसी दिन खेल-कूद या कला क्षेत्र या हर वो क्षेत्र जहां मात्र प्रतिभा और प्रतिभा ही सब कुछ है, वहाँ भी यदि आरक्षण ठूंस दिया गया तो हमें खिलाड़ी, लेखक, फिल्म स्टार्स, नर्तक, गायक और पता नहीं क्या-क्या सच्ची प्रतिभा से नहीं बल्कि आरक्षण के परिणाम स्वरूप प्राप्त होंगे और हमें उन्हें स्वीकारना होगा।  

पता नहीं क्यूँ भाजपा सरकार को लगता है कि हमारे माथों पर बड़े अक्षरों में लिखा है “सल्फेट”। पूरा शब्द नहीं लिखूँगी, मेरी भाषा की मर्यादा मैं भंग नहीं कर सकती। पर हाँ! मैं वाकई क्रोधित हूँ और क्रोध में अपशब्द ना सिर्फ मन में आते हैं बल्कि ज़बान पर भी। अब सोचना हमको ही है। क्या हम सचमुच सल्फेट हैं?     

  <amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-3164899586578096">
</amp-auto-ads>

शुक्रवार, 4 जनवरी 2019

सबरीमाला और कुछ नहीं, स्त्री अपमान की एक और गाथा है


ये कैसा मंदिर है? ये कैसा ईश्वर है? ये कैसा स्थान है? जहां पूजा/प्रार्थना के लिए भी पुरुष और स्त्री का भेद है। सबरीमाला विवाद और कुछ नहीं बस स्त्री को अपमानित करने का एक और प्रयास है। किसी न किसी प्रकार पुरुष समाज अपना वर्चस्व स्थापित किए रहना चाहता है। आज जहां समाज में हर प्रकार की प्रगति हो रही है, स्त्रियॉं और पुरुषों के कार्यक्षेत्र भी समानता के स्तर पर हैं, वहाँ ईश्वर के एक रूप और उनके मंदिर में 50 की आयु से कम उम्र की स्त्रियॉं का मात्र इलसिए प्रवेश वर्जित है क्यूंकी वो प्रत्येक माह माहवारी के दौरान रक्तस्राव से पीड़ित होती हैं। इसलिए वे अशुद्ध हैं। पुरुष चाहे एक सहस्त्र ही कुकर्म क्यूँ न कर चुका हो फिर भी वो भगवान अयप्पन के दरबार में माथा टेक सकता है। सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए एक लंबे समय से स्त्रियाँ आंदोलन कर रही हैं। सर्वोच्च न्यायालय भी महिलाओं के पक्ष में निर्णय दे चुका है। फिर भी ये संभव नहीं हो पा रहा। हाल ही में लगभग 40-50 वर्ष के बीच की दो महिलाओं ने मंदिर में प्रवेश किया और परिणाम ये हुआ कि मंदिर को शुद्धिकरण के लिए बंद कर दिया गया। उसके बाद विवाद गहराया। उस विवाद को कवर करने वाली एक मुस्लिम महिला पत्रकार के साथ वहाँ के शरद्धालुओं ने असभ्यता की। उसे लगातार गालियाँ दी। उसकी पीठ पर लात मारी और उसे उसका काम करने से रोकते रहे। वो फिर भी अडिग रही और अपना काम करती रही। ये उसके पूरे केरियर का सबसे मुश्किल और पीड़ादायक अवसर था।

कमाल की बात है ना, संसार का आरंभ जगत जननी माता आदि शक्ति से हुआ। तीनों देव ब्रह्मा, विष्णु और महेश माता आदि शक्ति के ही अंश है। माता आदि शक्ति ने तीनों को उनकी अपनी शक्तियाँ सरस्वती, लक्ष्मी और पार्वती प्रदान की। हर देव के पास स्त्री रूप में उसकी शक्ति है और उस शक्ति के बिना वो देव भी अधूरा है। फिर भगवान अयप्पन जो महादेव और श्री हरी विष्णु के स्त्री अवतार मोहिनी के अंश हैं और जिनकी अपनी दो पत्नियाँ थीं, उन्हें सबरीमाला के मंदिर में स्त्रियाँ ही पूज नहीं सकतीं। क्यूँ?

मैं 12 वर्ष की थी जब मैंने माहवारी को जाना था। अचानक से हुए उस रक्त्स्त्राव और उदर पीड़ा को समझना और सहन करना उस आयु में बहुत कठिन था। मुझे इससे पहले तक इस विषय का कोई ज्ञान नहीं था। फिर मेरी माँ ने मुझे उस प्रक्रिया से सामंजस्य बिठाना सिखाया और धीरे-धीरे बहुत सारी बातें समझाईं कि कैसे ये प्रत्येक कन्या के लिए जीवन की अति आवश्यक प्रक्रिया है। जिससे उसे हर माह दो-चार होना पड़ता है। कन्या से स्त्री और स्त्री से माँ बनने की तरफ ये उसका पहला कदम होता है। फिर ये बतया कि अचार नहीं खाना, अचार छूना भी नहीं। दौड़ना नहीं, कूदना नहीं, वगैहरा-वगैहरा। एक माह माहवारी के ही एक दिवस मन बहुत विचलित था, उस वक़्त मूड स्विंग्स जैसे शब्द का भी ज्ञान नहीं था। मासूमियत में मैंने अपने घर के पूजा स्थान से दुर्गा शप्तशती की पुस्तक उठा कर पढ़ना शुरू कर दिया। जबकि इससे पहले मैंने कभी इस कठिन पुस्तक को हांथ भी नहीं लगाया था ना ही मैं इस आयु में पूजा का भाव समझती थी। बस अपने बाबा जी (दादा जी) को प्रातिदिन दुर्गा शप्त्शती का पाठ करते हुए देखा-सुना था। मैंने ऐसा क्यूँ किया मुझे नहीं पता, बस किया। उस दिन पता चला का कि माहवारी के दौरान पूजा-पाठ नहीं करते, मंदिर नहीं जाते यहाँ तक कि मुंह से किसी भगवान का नाम भी नहीं लेते। हालांकि मुझे डांट नहीं पड़ी पर मुझे ये सब मेरी माँ ने समझाया। मैंने पलट के नहीं पूछा कि ऐसा क्यूँ? तब से माँ की ये सारी सीखें मेरे अंदर स्थापित हो चुकी हैं और मैं आज तक उनका पालन करती हूँ। ये बात और है कि आज मुझे हर बात का ज्ञान है। मैं माहवारी से जुड़े विज्ञान को भी समझती हूँ और मेरी माँ ने जो मुझे समझाया उसके पीछे के कारण को भी।

अब मैं ये स्पष्ट कर दूँ कि मेरी माँ की हर सीख के पीछे एक तार्किक कारण था ना कि रूढ़िवादी। उन्होने मुझे अचार छूने से इसलिए मना किया कि फिर मेरा मन उसे खाने को ललचाएगा और खाने के लिए इसलिए मना किया क्यूंकी अक्सर कन्याओं को माहवारी के समय खटाई नुकसान कर जाती है। हालांकि ये सब पर लागू नहीं होता किसी-किसी पर होता है। मुझे भागने-दौड़ने, खेलने-कूदने के लिए इसलिए रोका गया क्यूंकी मैं उस दौरान शरीर में खून की कमी से पीड़ित थी और मुझे माहवारी के समय असहनीय उदर पीड़ा से गुज़रना पड़ता था। हर सीख के पीछे मेरा ही भला था। पुरातन काल से स्त्रियों को माहवारी के समय अलग-थलग कर दिया जाता था, रसोई और काम-काज से दूर। उसके पीछे एक कारण ये था कि ये समय उन्हें सब चीजों से विलग विश्राम करने का अवसर मिलता था। पर इसको एक दुष्प्रथा में बदल कर स्त्रियों को दूषित या अशुद्ध मान लिया गया। टीवी के विज्ञापनों पर मत जाइए। यकीन मानिए हर स्त्री को उसके माहवारी के दिनों में आराम और शांति की आवश्यकता होती है। फिर चाहे वो स्त्री साधारण घरेलू, कामकाजी, पायलट, खिलाड़ी, मजदूर, या फिर पुलिस और सेना में ही क्यूँ ना हो। अब सभी अपने-अपने कार्यक्षेत्र पर डटी रहती हैं और सभी उत्तरदायित्व उसी प्रकार पूर्ण करती हैं जिस प्रकार वो माह के अन्य दिनों में करती हैं। 

अब बात पूजा-पाठ और मंदिर जाने के बारे में। मेरी माँ ने मुझे इस सब से रोका तो ये नहीं बताया कि ऐसा उन्होने क्यूँ किया, बस इतना कहाँ ऐसे में अच्छा नहीं लगता। उनकी ये बात बिलकुल सही है। माहवारी के दौरान स्त्री को स्वयं ही कुछ अच्छा नहीं लगता। जिसे समाज अशुद्धता का नाम देता है असल में वो असहजता है जो रोज़ मर्रा के काम करने में भी होने लगती है। पढ़ने-लिखने की इक्षा नहीं होती, कुछ काम करने का मन नहीं होता। जहां बैठे हो वहाँ से घंटो उठने का मन नहीं करता। यहाँ तक कि कई बार किसी से बात भी करने की इक्षा नहीं होती (ये सारे लक्षण साधारण और समान्यतः होते हैं पर हर लड़की के लिए अलग-अलग भी हो सकती हैं, सब पर एक समान लागू नहीं होती)। जी हाँ! मैं भी माहवारी के समय पूजा नहीं करती और मंदिर नहीं जाती। इसलिए नहीं कि मैं अशुद्ध हूँ बल्कि इसलिए क्यूंकी मैं असहज होती हूँ। सिर्फ मंदिर ही क्या यदि प्रत्येक स्त्री को उसकी माहवारी के दौरान उसके नियत उत्तरदायित्वों से अवकाश प्राप्त हो तो वो प्रसन्नता से इसे स्वीकार करेगी। लेकिन चूंकि आज के भाग-दौड़ और मुक़ाबले के इस युग में ये संभव नहीं तो स्त्री शरीर और मस्तिष्क से इतनी दुर्बल भी नहीं कि अपने उत्तरदायित्व ना निभा सके।

विज्ञान ने माहवारी के प्रति इतनी समझ समाज में बांटी है और स्वयं माता आदि शक्ति की संतान होने के बाद भी हमने ऐसी कुरीतियों को बढ़ावा दे रखा है। असल में सबरीमाला और अन्य देव स्थान जहां स्त्रियों का प्रवेश वर्जित किया गया है उसका कारण स्त्री की शारीरिक अशुद्धता या शुद्धता नहीं है बल्कि पुरुष और समाज का दूषित मन और मानसिक विकृति है।

मेरी सोच कहती है, क्यूँ जाना उस मंदिर, दरगाह में जहां मुझे ईश्वर के उस रूप के दर्शन के लिए अपनी शुद्धता का प्रमाण देना पड़े। आखिर क्यूँ स्त्रियाँ अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रही है। इसकी लेश मात्र भी आवश्यकता नहीं है। क्या मंदिर में प्रवेश मात्र से सब कुछ हासिल हो जाएगा? जो स्थान आपका बहिष्कार करे उसे स्वयं के अस्तित्व से बहिष्कृत कर दीजिये। वो मंदिर वो ईश्वर वो स्थान आपके ध्यान का केंद्र होना ही नहीं चाहिए। जिस दिन स्त्रियाँ इस संसार में अपनी स्वयं शक्ति और अहमियत का ज्ञान कर लेंगी उस दिन कहीं कोई उनका बहिष्कार नहीं कर पाएगा। कल्पना कीजिये जिस दिन लड़कियां एक जुट हो कर दहेज प्रथा के विरुद्ध खड़ी हो जाएँ और विवाह नकार दें, बहिष्कृत कर दें ऐसे समाज को जो दहेज और शान के नाम पर ताम-झाम वाले मेंहगे विवाह में यकीन रखता है, उस दिन से ये कुप्रथा समाप्त हो जाएगी। हर कुप्रथा को हम ही बढ़ावा देते हैं। किसी मंदिर या मस्जिद में जाने के लिए आप जितना लड़ेंगीं उतना इस पुरुष समाज का घमंड बढ़ेगा। बहिष्कृत कीजिये ऐसे पुरुष को जिसे लगता है कि वो स्त्री के बिना पूर्ण है, स्त्री के बिना संसार चला सकता है, स्त्री को देव स्थान से विलग कर के पूजा का फल प्राप्त कर सकता है या ईश्वर की कृपा पा सकता है। बहिष्कार कीजिये ऐसे स्थान का, ऐसे मंदिर ऐसी प्रथा का, बहिष्कार कीजिये ऐसे ईश्वर का जो अपनी शक्ति का मान ना रख सके।  

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

हिन्दी भी शान बढ़ाती है


मैं केवल हिन्दी में ही क्यूँ लिखती हूँ? इस सवाल के कई संभावित जवाब हो सकते हैं। जैसे मुझे अँग्रेजी का ज्ञान नहीं। या मेरी अँग्रेजी कमज़ोर है। हो सकता है मैंने हमेशा हिन्दी माध्यम से ही शिक्षा गृहण की हो। या फिर कुछ और भी कारण हो सकता है। मेरे पाठक या जो मुझे नहीं भी पढ़ते हैं वो किसी भी प्रकार का अनुमान लगा सकते हैं और ज़रूर लगाइए। पर आज इस लेख का उद्देश्य मेरा भाषा ज्ञान नहीं है अपितु ये समझाना है कि भाषा मात्र अपने विचारों का आदान-प्रदान करने का एक साधन है। हम बोलचाल या लेखन के लिए उसी भाषा का प्रयोग करते हैं जो हमारी और हमारे श्रोताओं या पाठकों को आसानी से समझ आए और हमारा भाव भली प्रकार से उन तक पहुँच पाये। ये ही करना भी चाहिए।

फिर भी बताती हूँ, कि मैंने अँग्रेजी और हिन्दी दोनो ही माध्यमों के द्वारा अपनी शिक्षा पूर्ण की है। कुछ लोगों को ये जान कर अचंभा हो सकता है कि दसवीं मैंने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधीन पूरी की वो भी अँग्रेजी माध्यम। बारहवीं कक्षा में मेरा बोर्ड बदल कर सी.बी.एस.सी. हो गया और यहाँ हिन्दी एक वैकल्पिक विषय के रूप में था। कमाल की बात ये थी कि पूरी कक्षा में केवल मैं थी जिसने हिन्दी को अपनाया और बाकी सहपाठियों ने फिजिकल एजुकेशन को। दुर्भाग्यवश बोर्ड के फॉर्म में सबके साथ मेरा भी विषय हिन्दी से बदल कर फिजिकल एजुकेशन हो गया और पूरा साल हिन्दी पढ़ने के बाद भी मुझे उसकी परीक्षा देने का अवसर नहीं मिला। स्नातक, स्नाकोत्तर और विधि उपाधियों की पढ़ाई मैंने हिन्दी माध्यम से की। स्नातक स्तर पर मैंने अँग्रेजी और हिन्दी साहित्य को अपना विषय चुना था और कभी कल्पना भी नहीं की थी कि स्नाकोत्तर उपाधि मैं हिन्दी साहित्य में प्राप्त करूंगी।

हिन्दी, अँग्रेजी दोनों ही मेरे प्रिय विषय रहे हैं। स्कूल, कॉलेज में जब तक दोनों ही विषयों के शिक्षा चली गद्य और पद्य की व्याख्याओं को मैं सदा महसूस कर के लिखा करती थी और कई बार मेरे शिक्षकों से मुझे उन व्याख्याओं के लिए प्रशंसा मिली। अब तक मुझे हिन्दी से प्रेम हो चुका था। हाँ! ये सही है कि मेरा अँग्रेजी का शब्दकोश उस स्तर का नहीं जिस स्तर से मैं हिन्दी से परिचित हूँ। मुझे इस बात को मानने में कोई शर्म नहीं। मेरे लिए अँग्रेजी का प्रयोग और ज्ञान ज़रूरत भर का है। जो और जहां हिन्दी ना समझी जाती हो या जहां मात्र अँग्रेजी में ही कार्य किया जाता हो वहाँ के लिए मेरे पास सक्षम अँग्रेजी ज्ञान है।

मैं यहा ये बिलकुल नहीं कहना चाहती कि भारतियों के लिए हिन्दी बोलना और लिखना ज़रूरी होना चाहिए। नहीं, ऐसा सही नहीं है। क्यूंकी भारत में कुछ ही राज्य है जो हिन्दी भाषी हैं और हम सब जानते हैं कि भारत विभिन्न भाषाओं का देश है। अहिंदी भाषी राज्यों या क्षेत्रों पर हिन्दी थोपना कतई सही नहीं होगा। काफ़ी बड़ी तादात में जनता ये समझती है कि हिन्दी हमारी मात्रभाषा है। । जबकि ऐसा है नहीं। कभी भाषा के इतिहास पर खोज कीजिये तो इस बात का भी उत्तर मिलेगा। ये एक विस्तृत विषय है। इस पर चर्चा फिर कभी और। भारत के संविधान में भी हिन्दी और अँग्रेजी को आधिकारिक भाषा के रूप में पहचान प्राप्त है और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का भी वर्णन है। यानी हिन्दी और अँग्रेजी दोनों ही भारत की ओफिशियल भाषाएँ हैं।

आज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से हर व्यक्ति अपने जीवन, अपने विचार और बहुत कुछ दुनिया से साझा कर रहा है। पता नहीं हमें ऐसा क्यूँ लगता है कि यहाँ केवल अँग्रेजी में ही लिखा जा सकता है या लिखना चाहिए। या फिर हमने यदि अँग्रेजी में नहीं लिखा तो हमारी शान में कमी आ जाएगी। किसी भी भाषा का प्रयोग कीजिये पर स्पष्ट और त्रुटिहीन कीजिये। उसकी टांग मत तोड़िए। अर्थ का अनर्थ हो जाता है। एक समय था जब कंप्यूटर पर हिन्दी लिखने के लिए हिन्दी की टाइपिंग सीखना आवश्यक होता था। पर तकनीक के इस युग में इस समस्या का समाधान भी कर दिया है। गूगल प्ले स्टोर से गूगल टूल्स डाउनलोड कीजिये और अपना फॉन्ट चुनिये। अब वो चाहे हिन्दी हो या कोई और भाषा। ऐसी कई एप्स मौजूद हैं जिनके द्वारा हम हिंगलिश में टाइप करते हुए उसे हिन्दी में बदल सकते हैं। फिर क्या समस्या है। पूरी शान से हिन्दी का प्रयोग कीजिये। अपनी बात और अपने विचारों को बिना हिचकिचाये पूरी शिद्दत से लिख डालिए।

ना अँग्रेजी बड़ी है ना हिन्दी छोटी और हिन्दी भाषी राज्यों के सभी माता-पिताओं से मेरा आग्रह है कि जितना आप अपने बच्चों को अँग्रेजी पढ़ने और सीखने के लिए प्रेरित करते हैं उतना उन्हें स्पष्ट और साफ़ हिन्दी बोलने और लिखने के लिए भी प्रेरित करें। कहीं ना कहीं हिन्दी हमारी पहचान है। अँग्रेजी अवश्य ही ज़रूरी है पर हिन्दी को दरकिनार करना उचित नहीं। हिन्दी हमारी शान नहीं घटाती और अँग्रेजी कोई स्टेटस सिंबल नहीं है। आवश्यक है तो भाषा की मर्यादा बनाए रखना। जिस भी भाषा का प्रयोग करें उसे सम्मान दें और उसका सम्मान बनाए रखें।


<amp-auto-ads type="adsense"
              data-ad-client="ca-pub-3164899586578096">
</amp-auto-ads>

अनुच्छेद 370 पर सरकार का ऐतिहासिक निर्णय- मेरे विचार

आवश्यक नहीं कि हर मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी ही जाए और कुछ लिखा-बोला ही जाए। पर बात जब कश्मीर कि आती है तो भारत का बच्चा-बच्चा बोलता है और ...